Örebro to Karlstad | Alfred Nobels Björkborn | Karlstad University | Hiking & Camping Adventures

तो अब हम कार्ल स्ताद की तरफ जा रहे हैं रे ब्रूस से निकल चुके हैं यह ई 18 है रे ब्रू और कार्ल स्ताद के दरमियान एक और शहर भी आता है कार्लस कगा कार्ल्स कगा भी एक खूबसूरत लेक के ऊपर वाकया है और वो छोटी सी लेक है लेकिन जो काल स्ताद है वो एक बहुत बड़ी लेक के ऊपर वाकया है और यह स्वीडन की मशहूर लेक है लेकिन इसका नाम कंप्लीटेड है इसका नाम जो है वो अभी मैं आपको बताता हूं वेनन वी ए एन आर ई एन वेनन इतना आसान नहीं है प्रोनाउंस करना और वहां क्रिस्टीना हाम भी है हमम का मतलब होता है कोस्ट बहुत मशहूर कोस्ट है और काल स्ताद बहुत खूबसूरत शहर है काल स्ताद मैं पहले भी जा चुका हूं यूनिवर्सिटी का एक कोर्स करने के लिए वहां एक बहुत बड़ी यूनिवर्सिटी भी है तो अभी कालक से होते हुए काल्स कुका को पास करके हम कल स्ताद की तरफ जाएंगे और फिर वह नॉर्वे के करीब हम जाएंगे यह देखें जी कितना हसीन मंजर है अभी सामने पहाड़ नजर आ रहे थे अब हम नीचे चले गए हैं य इस तरह हमारा एंगल हो गया कि पहाड़ गायब हो गए हैं मेरे कैमरा ऑन करने के बाद ऊपर बादल है तो शाम तक बारिश हो सकती है और फिर बारिश के अंदर ही हम कैंप कैंपिंग करेंगे रात शायद बारिश के अंदर ही गुजारनी पड़े मौसम अच्छा हो तो बेहतर है वरना मुश्किल हो जाता है और लगता है काल्स कगा हम पहुंच गए हैं यह क्योंकि छोटे मोटे छोटी मोटी बिल्डिंग्स नजर आ रही है और मोस्ट लाइक देखते हैं इस बोर्ड पर क्या लिखा हुआ है आगे बोर्ड नजर आ रहे हैं तो मोस्ट लाइक यह काल्स कुगा ही होगा नोरा नोरा नोरा का मतलब नोर का मतलब होता है नॉर्थ तो यह कोई नॉर्दन टाउन होगा तो शायद यह कार्ल्स कगा नहीं है कार्ल्स कुगा में भी नेक्स्ट है और फिर काल स्ताद होगा तो यह खल है कार्लस कुगा का एरिया है क्योंकि इस तरफ एक म्यूजियम है जिसका नाम है अल्फर नोबल बजन बोर्ग और अल्फ्रेड नोबल वही आदमी है पीस प्राइज कह रहा हूं नोबल प्राइज नोबल प्राइज की जो मनी है वह अल्फ्रेड नोबल एक शख्स था जो कि अजरबैजान बाकू वहां उसने बिजनेस किया था वहां से काफी पैसा उसने अर्न किया था तो उससे रिलेटेड यहां एक म्यूजियम है का में वहां आपको सारी हिस्ट्री के बारे में वह बताते हैं अल्फ्रेड नोबल की कि उसने कैसे अर्निंग की कैसे उसकी मनी अब जो है वो डेडिकेटेड हुई हुई है नोबल प्राइज के लिए और ज्यादा मशहूर नोबल पीस प्राइस इसलिए कि वह आम लोगों को भी मिल जाता है वरना डेवलपिंग मुल्क में बहुत कम लोग होते हैं जिनको नोबल प्राइस मिलता है साइंटिफिक रिसर्च करनी पड़ती है तो तो बहरहाल तो काल्स कगा अगर आप आना चाहते हैं तो वहां जो टॉप अट्रैक्शन है जो सबसे इंपोर्टेंट चीज है देखने के लिए वह है नोबल म्यूजियम तो वहां नोबल म्यूजियम है और आपको अल्फर नोबल की हिस्ट्री के बारे में वह बताते हैं जो एक बिजनेसमैन था जिसने काफी पैसे अर्न किए और अब उन्हीं पैसों को इस्तेमाल करते हुए नोबल प्राइज दिया जाता है तो नोबल प्राइज जो है व स्वीडन से ओरिजनेट हुआ है स्वीडन की मनी इस्तेमाल होती है लेकिन बहुत कम स्वीडिश लोग हैं जिनको नोबल प्राइज मिला है बल्कि यह आप मुझे बताएं कि क्या कोई स्वीडन में ऐसा आदमी है जिसको नोबल प्राइज मिला है तो हम काल स्ताद पहुंच चुके हैं जो कि एक बहुत बड़ी मशहूर लेक के ऊपर है और हम इस वक्त जा रहे हैं यूनिवर्सिटी की तरफ बहुत पहले तकरीबन 22 2 साल पहले की तरफ से यहां मैं आया था एक यूनिवर्सिटी है काल स्ताद यूनिवर्सिटी वहां कोई कोर्स था और यह वह है काल स्ताद यूनिवर्सिटी तो अभी भी हमने यूनिवर्सिटी का ही जो है ना वो लोकेशन हमने सेट की थी जीपीएस में तो यहां हम कहीं बैठ के थोड़ा बहुत खाना पना करेंगे फिर आगे पीछे जाएंगे काल स्ताद में काफी चीजें हैं देखने के लिए फॉर एग्जांपल यहां जो है कुछ म्यूजियम्स है यहां पार्क्स भी है और यहां एक है जंगल म्यूजियम कोई जंगल इन्होंने बनाया हुआ है ओपन एयर म्यूजियम जंगल तो लेकिन हम ज्यादा नहीं रुकेंगे यह यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स होंगे यह देखें यह हुद एंट्री है मेन एंट्रेंस है यूनिवर्सिटी की तो अगर आप पढ़ने के लिए स्वीडन आना चाहते हैं तो यहां आप पढ़ सकते हैं यहां आ सकते हैं वेलकम टू कार्लस्ताद यूनिवर्सिटी [संगीत]

Share your thoughts