हेलो और नमस्कार दोस्तों वेलकम टू माय चैनल स्वागत है आप सबका हमारे चैनल क्रिटिकल एनालिटिकल शिव पर दोस्तों एक रिक्वेस्ट हमारा न्यू चैनल है और जर्नी बड़ी टफ है तो प्लीज सपोर्ट करो और हमें सब्सक्राइब करो तो शुरू करते हैं पेश है रिव्यू केस यह एक फैंटेसी कॉमेडी ड्रामा सीरीज है इस सीरीज में ग्रीक मैथोलॉजी को एक्सप्लोर किया गया है ग्रीक माइथोलॉजी में कहानी यह है कि ग्रीक भगवान जूस को एक शाप लग जाता है कि बहुत ही जल्दी उसकी सारी शक्तियां धीरे-धीरे खत हो जाएगी और उसे पृथ्वी पर आम इंसानों की तरह जीवन बिताना पड़ेगा उसका कोई एक बच्चा सर्वशक्तिमान बन जाएगा अपने इस भविष्य से बचने के लिए क्रीक भगवान जूस अपने बच्चों का शिकार करता है और किसी भी तरह अपनी शक्तियों पर काबिज रहना चाहता है इसी कहानी को यहां डार्क ह्यूमर स टायर यंग के तरीके से दिखाया गया है देखने में दिलचस्प बनाने के लिए निर्माता निर्देशक ने इसे मॉडर्न सेटअप दे दिया है कॉस्ट्यूम डिजाइन सेट डिजाइन वर्तमान समय के हिसाब से बनाया गया है भगवान जितने भी हैं वे डाइनिंग टेबल पर हैं कोट पेंट और मॉडर्न गाउन पहनते हैं आफ और टैबलेट और मॉनिटर का इस्तेमाल करते हैं उनके पास इंटरनेट भी है हालांकि वे अभी भी ग्रीक स्वर्ग कहे जाने वाली जगह माउंट ओलंपस पर ही निवास करते हैं परंतु पृथ्वी पर नजर बनाए रखते हैं इस सीरीज में सेक्स सीन और न्यूडिटी है और ब्लड और वायलेंस है प्लस इस सीरीज के सीजन वन में अभी कहानी खत्म नहीं हुई है सीरीज का सीजन टू भी आएगा बात करें हमारे एक्सपीरियंस की तो जिंद दर्शकों को ग्रीक माइथोलॉजी के बारे में कुछ थोड़ा बहुत जानकारी है तो उनको यह सीरीज समझने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी परंतु तो जिन दर्शकों को ग्रीक माइथोलॉजी की ज्यादा जानकारी नहीं है वे इस सीज से डिस्कनेक्ट फील करेंगे क्योंकि इसमें जो ग्रीक कैरेक्टर बताए गए हैं उनके बैकग्राउंड पर ज्यादा चर्चा नहीं किया गया और उनकी जो टकराव संघर्ष कॉन्फ्लेट वाले इंगल है उसको एक्सप्लोरर नहीं किया गया है ग्रीक माइथोलॉजी की घटनाओं को जो इंपॉर्टेंट इवेंट थी संघर्ष वाली षड्यंत्र वाली उनको कुछ डाक ह्यूमर के साथ यहां प्रस्तुत कर दिया गया है तो अचानक से आपको समझने में दिक्कत आ सकती है कि कोई कैरेक्टर जो काम कर रहा है उसका मकसद क्या है बीच-बीच में काफी बोर और डिस्कनेक्टेड सा फील होता है तो हमें ये एक प्लो एवरेट शो जैसा लगा है जो कुछ पार्ट्स में तो हमें जरूर एंटरटेन कर देता है ये सीरीज दरअसल डार्क ह्यूमर व्यंग्य और नेगेटिव ह्यूमर के पॉइंट ऑफ व्यू से बनाया गया है जिसकी कैरेक्टर का एक्टिंग और परफॉर्मेंस डायलॉग डिलीवरी नेगेटिव तरीके में प्रस्तुत किया गया है तो आप कैरेक्टर से जुड़ाव महसूस नहीं करते हो और इस कारण आपका एक्सपीरियंस कभी-कभी खराब होता है और आप सीरीज बीच में देखना बंद भी कर सकते हो एक बिंदु के बाद कोई कैरेक्टर जो कुछ भी कर रहा है उसका सिर पैर समझने में आपको दिक्कत आ सकती है कुछ पार्ट्स में ये शो आपको थोड़ा बहुत एंटरटेन जरूर करेगा इस सीरीज में कोई एक्शन नहीं है तो इस माइंड से आपने ये शो नहीं देखना है कि आपको इस शो में कोई गॉड वर्सेस गॉड फाइट देखने को मिलेगी ऐसा कुछ भी नहीं है ये एक डार्क कॉमेडी शो है और जो डार्क ह्यूमर है खास तौर पर जो अंग्रेजों का डार्क ह्यूमर है वो हमारी देसी ऑडियंस को समझ नहीं आता है इसलिए उनको यह शो काफी ट्राई सा रूखा सा फील होगा बीच-बीच में हंसी मजाक बनाने के लिए बचकानी एक्टिंग बचकानी डायलॉग मीमा जोक्स आदि का इस्तेमाल किया गया है जो कभी-कभी तो दिलचस्प लगता है परंतु अधिक मौकों पर विचित्र सा लगता है खराब लगता है रिपीट लगता है और देखने में मजा नहीं आता प्रॉब्लम है सीरीज की कहानी क्योंकि कहानी में उतना दम नहीं है कि ये सीरीज आट एपिसोड्स तक आपको कंटीन्यूअसली बांधे रखे आपका एक अच्छा इंटरेस्ट कहानी में कंटीन्यूअसली एंड तक बना रही ऐसा एक्सपीरियंस आपको ये सीरीज नहीं दे पाएगी एक्टर्स की परफॉर्मेंसेस भी आपको इस सीरीज में अच्छी देखने को मिलेंगी म्यूजिक भी इस सीरीज का अच्छा है और एक हाई प्रोडक्शन क्वालिटी आपको इस सीरीज की देखने को मिलेगी जो कि देखकर अच्छा लगा यह शो पूरी तरह से बुरा है ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आप अपनी एक्सपेक्टेशन ज्यादा हाई ना रखते हुए टाइम पास के लिए शो को देखना चाहे तो देख सकते हैं हमारा यह रिव्यू कैसा लगा कमेंट करके बताएं आपने यह फिल्म सीरीज को देखा हो तो आपको कैसे लगा आपके ओपिनियन नीचे कमेंट में लिखें हमारे चैनल को सब्सक्राइब भी करें दोस्तों अभी का हमारा टारगेट है 1 लाख सब्सक्राइबर जोड़ने का और चैनल को वेरीफाई करने का जिससे हम और अधिक मनोरंजक वीडियो आप तक पहुंचा सके तो क्या आप इसमें हमारे साथ जुड़ेंगे और चैनल को सब्सक्राइब करेंगे मिलते हैं अगले वीडियो में शुक्रिया थैंक यू धन्यवाद