आज कानपुर से भी साजिश की खबर आई कानपुर में एक बार फिर जबरदस्त रेल हादसा होते होते बचा कानपुर में फिर से ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश आज फेल हो गई ट्रेन की पटरी पर भरा हुआ गैस सिलेंडर रखा गया इसके पास बारू से भरा थैला पेट्रोल की बोतल और माचिस भी रखी गई थी जिससे ट्रेन के इंजन से टकराकर जैसे ही सिलेंडर फटे चिनगारी उठे ब्लास्ट हो तो उन शोलो को भड़काने के लिए पेट्रोल और बारूद भी मौजूद था हालांकि ट्रेन के ड्राइवर की सावधानी ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया असल में प्रयागराज से भिवानी के लिए जा रही कालिंदी एक्सप्रेस कल रात करीब 8:30 बजे कानपुर सेंट्रल से 50 किलोमीटर दूर शिवराजपुर कस्बे के पास बरज पुुंब एक्सप्रेस के ड्राइवर को ट्रैक पर एक गैस सिलेंडर रखा दिखा उस वक्त ट्रेन की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा थी ड्राइवर ने फौरन इमरजेंसी ब्रेक लगाया लेकिन दूरी कम थी इसलिए ट्रेन इमरजेंसी बेक लगाने के बाद भी पूरी तरह रुकी नहीं कालिंदी एक्सप्रेस का इंजन ट्रैक पर रखे सिलेंडर से टकरा गया टक्कर के बाद सिलेंडर फटा नहीं उछलकर ट्रा से कुछ दूरी पर गिरा अगर कालिंदी एक्सप्रेस फुल स्पीड से सिलेंडर से टकराती तो बड़ा ब्लास्ट होता जिसकी वजह से ट्रेन डिरेल हो सकती थी बड़ा एक्सीडेंट हो सकता था लोग मारे जाते पर ट्रेन के ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया ड्राइवर ने फौरन ट्रैक पर सिलेंडर होने की खबर रेलवे के बड़े अफसरों को दी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और सिविल पुलिस के अफसर मौके पर पहुंच गए ट्रैक की जांच की गई तो सिलेंडर मिला और इसके अलावा पास में ही पेट्रोल बम माचिस और मिठाई के एक पैकेट में बारूद भी बरामद हुआ कालिंदी एक्सप्रेस जो कि प्रयागराज से भिवानी जाती है इसके लोको पायलट ने इफॉर्म किया कि इन्होंने बिटवीन स्टेशन बराज पुर और उत्तरीपुरा इन्होंने बताया कि सामने गैस सिलेंडर इन्होंने नोटिस किया जिसके बाद इन्होंने ब्रेक अप्लाई किया गैस सिलेंडर से लो को टकराया उसके बाद से इन्होंने ट्रेन रोक के चेक किया सबसे पहले इन्होंने लोको को देखा लोको सेफ पाया गया उसके बाद से इन्होंने और टेन मैनेजर ने मिलकर ट्रैक की सेफ्टी भी देखी कि ट्रैक सेफ है उसके बाद से ट्रेन को सेफली वहां से इन्होंने चलाया कंट्रोल को भी इन्होंने सूचित किया तो जो सेफ्टी के सभी नॉर्म्स होते हैं वो लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर द्वारा फॉलो करके ट्रेन को सुरक्षित तरीके से चलाया गया आरपीएफ द्वारा जांच की गई तो वहां पे गैस सिलेंडर मिला और और भी कुछ संदिग्ध वस्तुएं मिली जिसके के बारे में एक एफआईआर कराया गया दर्ज कराया गया स्टेट पुलिस के साथ स्टेट पुलिस इसकी पूरे मामले की जांच कर रही है पुलिस यह देखकर सखते में आ गई कि रेलवे ट्रैक पर गैस का कमर्शियल सिलेंडर रखा गया था य सिलेंडर बड़ा होता है इसमें गैस भी ज्यादा होती है इंजन से लहे का सिलेंडर टकराता तो चिनगारी पैदा होती पेट्रोल इस चिनगारी को आग के शोलों में बदल देता मिठाई के पैकेट में भरा बारूद फटता और आसपास फैली गैस बाकी काम पूरा करती थी यह सब बातें गहरी साजिश की तरफ इशारा कर रही है इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स गवर्नमेंट रेलवे पुलिस कानपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारी मौके पर पहुंच गए डॉग स्क्ड की टीम भी मौके पर पहुंची हालांकि बारिश हो जाने की वजह से डॉग स्क्ड को सबू जुटाने में बहुत ज्यादा कामयाबी नहीं मिल सकी यह वो जगह है जहां कालंद्री एक्सप्रेस का इंजन गैस के सिलेंडर से टकराया था यहां पर इस पटरी पर गैस का सिलेंडर रखा था यह क्राइम सीन बनाया गया है यहां पटरी पर रखा था और इस तरह से कालदीप प्रेस ट्रेन आ रही थी और वो ट्रेन स्पीड में थी गैस का सिलेंडर था इंजन जो है गैस के सिलेंडर से टकराया और क्योंकि स्पीड इस तरह की ट्रेन की थी तो गैस का सिलेंडर यहां से उछलकर आगे दूर जाके करीब 60 जाके दूर गिरा और यहां पे मौके से पुलिस को पेट्रोल भरी बोतल भी मिली है और भी कुछ चीजें मिली हैं अब पूरे मामले की जांच हो रही है यहां पर पुलिस मौजूद है आरएफ की टीम यहां पर मौजूद है एसटीएफ और एटीएस को लगाया गया है और यहां पर यह पुलिस का बैग है जिसमें यहां पर एविडेंस कलेक्ट की गई थी यानी जो गैस का सिलेंडर था जो बैग था उसमें जो पेट्रोल भरी बोटल थी वह सब पुलिस फॉरेंसिक की टीम जांच करने के लिए ले गई है अब इसमें साजिश किसकी थी इस फिलहाल पड़ताल की जा रही है रुचि कुमार हमारे संवाददाता मौके पर मौजूद थी उन्होंने एक एक चीज को डिटेल में देखा ट्रैक पर गैस से भरा सिलेंडर मिलने की जांच की शुरुआत कानपुर की सिविल पुलिस ने की थी जीआरपीए के सीओ ने रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखे जाने को बड़ी साजिश बताया कहा कि इस मामले में कोई और एंगल हो ही नहीं सकता जिसने भी यह काम किया उसकी नियत ठीक नहीं थी वो ट्रेन को डिरेल करके लोगों की जान लेना चाहता था कहां पर गैस का सिलेंडर था क्या हुआ रखा हुआ था गैस का सिलेंडर उस वहां टकराया यहां आ करके गिर गया ठीक है और बगल में ही वो बोतल जो पेट्रोल वाली है बारुद पुड़िया वो मिली है आखिर कोई पटरी पर पेड़ की लकड़ी रख दे या और कुछ रख दे तो बात समझ में आती है सिलेंडर तो प्लानिंग लाया गया कोई भी हो सकता है इसके लिए कैसे कहा जाए जब तक कुछ क्लू ना मिले लेकिन साजिश थी हादसा कराने की पूरी [संगीत]