मंगलवार को कर लें मनोकामना पूर्ति का यह अचूक उपाय #astrology #astro #upay #shortvideo #astro #grah

[संगीत] मंगलवार और आपको एक नारियल ले लेना है जटा वाला उसके ऊपर आपको एक मन्नत का धागा बांधना है एक मोली लेनी है जिसमें आपको 11 गिठान लगानी है और आपको प्रत्येक गिठान लगाते वक्त बोलना है जय सियाराम 11 बार जय सियाराम लिखकर इस धागे को आपको उस नारियल के ऊपर लपेट देना है और उसके बाद इसे आपको हनुमान जी को चढ़ा देना है अपनी मन्नत बोल देनी है और प्रार्थना करनी है कि आपकी बात पूरी हो जाए वहीं खड़े होकर आपको एक कलावा अपने हाथ पर बंधवा लेना है हनुमान जी से विनती करनी है कि हे रामदूत हनुमान आप मेरी यह मनोकामना जरूर सिद्ध कर दीजिए

Share your thoughts