नवंबर 2011 में टोया एमंस अपनी मां और चार बच्चों के साथ खैरी इंडियाना मूव हुई उस वक्त सर्दियां चल रही थी मगर उन्हें सर्दियों में भी उस घर में काले रंग की मक्खियां नजर आने लगी जो कि काफी अजीब था क्योंकि सर्दियों में हमें ज्यादातर मक्खियां और मच्छर देखने को नहीं मिलते उन मक्खियों को मारने के बावजूद वो बार-बार वापस आ जाती थी शुरू में तो एमंस की मां को सिर्फ बेसमेंट से दरवाजे खुलने और बंद होने की आवाजें आती मगर एक दिन जब एमंस की मां अपने लिविंग रूम में बैठकर टीवी देख रही थी तो उसे एक साय जैसा कुछ नजर आया जिसे देखकर वो बहुत डर गई और भागकर अपने कमरे में चली गई और वहां जाकर सो गई जब वो सो रही थी तो उसे ऐसा महसूस हुआ जैसे कि कोई इवल स्पिरिट उसका गला दबा रही है फिर उसने कुछ बाइबल के वर्सेस पढ़े जिसके बाद वो सब नॉर्मल हो गया एक दिन एमंस की 12 साल की बेटी अपनी एक फ्रेंड के साथ सो रही थी तो वो अचानक पेट से थोड़े ऊपर हवा में चली गई जिसे देखकर पूरी फैमिली घबरा गई मगर एमंस की मां ने उस बच्ची का हाथ पकड़ा और बाइबल से कुछ वर्सेस पढ़े जिसके बाद वो वापस बेट पर आ गई जब वो लड़की होश में आई तो उसे इस बारे में कुछ भी याद नहीं था एमंस का जो सबसे बड़ा बेटा था उसे कोई इवल स्पीट उठाकर कमरे में इधर-उधर फेंक देती थी