इलन मस्क का सफर साउथ अफ्रीका में पडा होने से शुरू होता है लेकिन उनका सपना अमेरिका में अपने आप को मनवाना था 1995 में अपने भाई के साथ मिलकर मस्क ने एक सॉफ्टवेयर कंपनी शुरू की zip2 इस कंपनी का मकसद था बिजनेसेस को ऑनलाइन आने में मदद करना उस जमाने में इंटरनेट नया था और लन ने इस मौके का फायदा उठाया मस्क ने अपने घर से छोटी सी कंपनी चले और हर दिन आध घंटे काम किया 19 साल में मस्क की कंपनी जिप को कंपाक ने 30 करोड़ डॉलर में खरीद लिया यहां से इन का पहला बड़ स्टेप उत्था था zip2 के बाद मस्क ने अगला प्रोजेक्ट शुरू किया जो ऑनलाइन पेमेंट्स का सिस्टम था x.com जो बाद में थी पपाल से पैसा मिलने के बाद इलन ने जो अगला प्रोजेक्ट उठाया वह था दुनिया का सबसे एंबिशियस इलेक्ट्रिक कार प्रोजेक्ट टेस्ला उस वक्त दुनिया में इलेक्ट्रिक कार्स का कांसेप्ट एक चोक समझा जाता था लेकिन इलन मस्क का मानना था कि यह फ्यूचर है लोगों ने मस्क पर तं कीद की लेकिन उन्होंने अपने विजन पर यकीन रखा उन्होंने दिखाया कि इलेक्ट्रिक कार्स ना सिर्फ अच्छी चलती हैं बल्कि एनवायरमेंट फ्रेंडली भी हैं आज टेस्ला दुनिया की सबसे वैल्युएबल कार कंपनी बन चुकी है लेकिन इलन मस्क सिर्फ जमीन तक ही लिमिटेड नहीं थे उनका अगला मिशन था इंसानियत को दूसरे प्लेनेट तक पहुंचाना इसके लिए उन्होंने स्पेस एकस का आखा किया नासा का स्पेस मिशन से भरोसा उठ चुका था लेकिन मस्क ने प्राइवेट स्पेस इंडस्ट्री को एक नया रुख दिया स्पे एक को शुरू में बहुत फेलर्स मिले लेकिन मस्क ने कभी हार नहीं मानी 2000 बार में स्पेस एकस का पहला सक्सेसफुल रॉकेट लॉन्च हुआ और आज मस्क का सपना है कि इंसान मार्स पर भी जिंदगी बसाए एलन मस्क की कहानी हमें यह सिखाती है कि अगर आपका सपना बहुत बरा है और आप उसके लिए पूरी मेहनत करते हैं तो कुछ भी मुमकिन है जिप टू से पसंद आई तो लाइक और सब्सक्राइब करना ना भूले ऐसे ही मजीद इंस्पायरिंग कहानियों के लिए हमारे चैनल को फॉलो करते रहिए शुक्रिया मिलते हैं अगले वीडियो में