Israel Hamas War Hassan Nasrallah ने लिया बदला! Benjamin Netanyahu Hezbollah Palestine N18G

हिजबुल्ला पर इजराइल पिछले 45 दिनों से लगातार भीषण हमले कर रहा है लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि हिज्बुल्लाह बिना रुके दक्षिणी लेबनान से उत्तरी इजराइल पर जबरदस्त रॉकेट हमले कर रहा है अब हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने उत्तरी इजराइल पर 50 क्यूत श रॉकेट से हमला किया है जिसकी वजह से इजराइल को भारी नुकसान हुआ है मार दिए इजराइली हिजबुल्ला का बदला हिजबुल्ला पिछले दो महीने से इजराइल को भारी नुकसान पहुंचाने की कोशिश में था लेकिन हिजबुल्ला के रॉकेट सफल नहीं हो पा रहे थे अबकी बार हिजबुल्ला ने ऐसा भीषण हमला इजराइल पर किया कि उत्तरी इजराइल में पिछले 10 दिन में पहली बार इजराइली नागरिक मारे गए हैं दावा किया जा रहा है कि हिजबुल्ला ने भी पहली बार उत्तरी इजराइल के रिहायशी इलाके पर हमला किया है हिजबुल्ला ने उतरी इजराइल के एक शहर पर रॉकेट दागे इससे पहले इजराइल ने लेबनान के एक शहर पर हमला किया था जिसमें लेबनान के तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए थे हिजबुल्ला की ओर से कहा गया है कि उसने दुश्मन के हमलों का जवाब देते हुए किरिया शमोना पर रॉकेट दागे लेबनान के फ्रॉन गांव में इजराइली हमले में तीन लोगों की मौत के जवाब में हिज्बुल्लाह ने हमला किया है दूसरी तरफ आईडीएफ का दावा है कि रात भर में उत्तरी इजराइल पर हिज्बुल्लाह ने 50 से ज्यादा कत्यूषा रॉकेट दागे हैं हिजबुल्ला ने फलाक मिसाइलों से इजराइली बस्ती को निशाना बनाया और उतरी इजराइल के अलग अलग जगहो पर दर्जनों रॉकेट दागे ज्यादातर रॉकेट को इराली डिफेंस ने नष्ट कर दिया है लेकिन सुबह से उत्तरी इजराइल में सरन की आवाज सुनाई दे रही है और लोग बम शेल्टर में रहने को मजबूर हैरी लगभग 11 महीने से गजा जंग चल रही है 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमास के हमले के बाद 8 अक्टूबर 2023 से हिजबुल्ला ने भी दक्षिणी लेबनान से उत्तरी इजराइल पर हमले शुरू कर दिए थे जुलाई के आखिरी हफ्ते में इजराइली सेना ने हिजबुल्ला के कमांडर फुआद शुक्र की हत्या करके आग में घी डाल दिया जिसके बाद से हिजबुल्ला चीफ नसरुल्लाह ने इजराइल से बदला लेने के लिए हमलों की झड़ी लगा दी लेकिन वहीं दूसरी तरफ इजराइली सेना ने हिज्बुल्लाह पर जबरदस्त पलटवार किया है इजराइल सेना ने लेबनान में कई जगह स्ट्राइक की है इजराइल सेना का कहना है कि वो हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बना रहे हैं इस हमले में हिजबुल्ला को बड़ा नुकसान होने का दावा किया जा रहा है इजराइली सेना के मुताबिक इजराइली वायु सेना ने टरन मारून अल रास और रून के क्षेत्रों में हिजबुल्ला सैन्य ठिकानों पर हमला किया है चाहे गजा युद्ध हो चाहे हिजबुल्ला से युद्ध हो या फिर ईरान से इजराइल की जंग हो अभी तक इजराइल हमास हिजबुल्ला और ईरान पर भारी पड़ता नजर आ रहा है लेकिन पिछले सात से 10 दिन में देखा जा रहा है कि हिज्बुल्लाह और हमास की तरफ से इजराइल पर बेहद सटीक और घातक हमले किए गए हैं हैरानी की बात तो यह कि इस बार इजराइली कमांडर्स भी ये मानने को मजबूर हुए हैं कि हमास और हिज्बुल्लाह ज्यादा घातक मिसाइलों और रॉकेट से हमला कर रहे हैं इन खौफनाक हमलों के पीछे एक ऐसा सच सामने आया है जिसने इजराइल की वॉ टीम के होश फाख्ता कर दिए हैं हिजबुल्ला ने दिखाई मिसाइल सुरंग जरा हिज्बुल्लाह के इस वीडियो को देखिए जहां एक विशाल सुरंग में हिजबुल्ला के खतरनाक लड़ा के घातक हथियारों से लैज दिखाई दे रहे हैं वीडियो में हिज्बुल्लाह के लड़ाके सुपर सोल्जर्स की तरह नजर आ रहे हैं हिज्बुल्लाह की सुरंगों की खास बात यह है कि लगभग दो मंजिला ऊंची हैं सुरंग में घातक मिसाइलें रॉकेट भरे पड़े हैं बड़े-बड़े ट्रकों पर सैकड़ों मिसाइलें लदी हुई हैं चौकाने वाले हिज्बुल्लाह के वीडियो में नई इमाद फोर सुरंग दिखाई गई है अभी तक दुनिया हमास की सुरंगों के बारे में ही जानती थी लेकिन पहली बार हिजबुल्ला ने घातक हथियारों से लैज सुरंग दिखाकर इजराइल और उनके सहयोगियों के होश उड़ा दिए हैं दावा किया जा रहा है कि ईरान के सुप्रीम लीडर कामने के कहने पर ही हिजबुल्ला ने इजराइली सेना पर हमले तेज किए हैं हिजबुल्ला चीफ हसन नसरुल्लाह और सुप्रीम लीडर खाने के कहने पर हिज्बुल्लाह ने पहली बार सुरंग मिसाइलें इजराइल पर हमला करने के लिए खोल दी हैं जमीन के नीचे से हमला जमीन के ऊपर इजराइल तबाह 30 जुलाई को हिज्बुल्लाह के नंबर दो टॉप कमांडर फुआद शुक्र की इजराइल ने बेरूट में जबरदस्त हवाई हमले में हत्या कर दी थी 31 जुलाई को हमास चीफ हानिया को ईरान की राजधानी तेहरान में इजराइली एजेंटों ने धमाका करके मार दिया इन दो हत्याओं के लगभग 32 दिन के अंदर ईरान और हिजबुल्ला ने इजराइल का सर्वनाश करने के लिए ऐसी रणनीति बनाई है कि इजराइल के टॉप कमांडर भी चकरा गए ईरान के सुप्रीम लीडर खाने और हिजबुल्ला चीफ हसन नसरुल्ला इजराइल को उसी के अंदाज में मनोवैज्ञानिक युद्ध में फसा रहे हैं जरा देखिए हिजबुल्ला किस तरह से हमले इजराइल पर लगातार आठ दिन से कर रहा है जरा इस एनिमेशन को देखिए ला इस वक्त उत्तरी इजराइल पर जबरदस्त हमले कर रहा है पहाड़ी इलाकों में मौजूद इजराइली सेना के कमांड सेंटर और सैन्य ठिकानों पर हिजबुल्ला ने कत्यूषा और बुरका मिसाइलों से हमले किए हैं खुद इजराइली सेना ने माना है कि हिजबुल्लाह सीरियल मिसाइल अटैक में जुटा है दावा किया गया है कि हिजबुल्ला ने उत्तरी इजराइल में सैन्य ठिकानों पर लगातार 990 मिनट तक मिसाइलें और रॉकेट से हमले किए हैं जिसकी वजह से इजराइली सेना को भारी नुकसान पहुंचाने का दावा किया गया है दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि हिज्बुल्लाह ऐसे रैपिड मिसाइल अटैक से इजराइल के एयर डिफेंस को डिकोड करने में जुटा है हमास हिजबुल्लाह और ईरान यह तय कर चुके हैं कि इजराइल पर एक साथ मिलकर बड़ा हमला करेंगे माना यह भी जा रहा है कि हिजबुल्ला के पास डेढ़ लाख मिसाइलें और रॉकेट का भंडार है जिनमें से कुछ लंबी दूरी तक मार करने वाली है मसलन अगर इतनी बड़ी संख्या में मिसाइलें छोड़ी जाती है तो इजराइल के आयरन डूम के लिए इसे एक्सेप्ट करना मुश्किल हो जाएगा लंबी दूरी की मिसाइलें इजराइल के अंदर ठिकानों को निशाना बनाने में कारगर है इजराइली सेना जो कि फिलहाल गाजा में है वो दक्षिण और उत्तर में एक साथ दो मोर्चे पर जंग लड़ने में सक्षम नहीं होगी ऐसा रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है अब देखना होगा कि इजराइल तीन तरफ से हमले से कैसे निपट पाता है और उस वक्त एक बड़ी खबर मंडला से है जहां गोंडवाना गढ़

Share your thoughts