तो लगातार इजराइल पर हमले हो रहे हैं सिर्फ हिजबुल्ला ही हमले नहीं कर रहा है बल्कि इस बार चार तरफ से इजराइल पर हमले हो रहे हैं यह हमले कहां-कहां से हो रहे हैं एक बार इजराइल हमला करता है फिर हिज्बुल्लाह की तरफ से हमला होता है और आप तो चौतरफा हमले हो रहे हैं कौन कौन इस हमले में शामिल है इजराइल किस तरह से इनका जवाब दे रहा है बातचीत करने के लिए मयंक मेरे साथ जुड़ गए हैं मयंक अब बताया जा रहा है कि सिर्फ हिज्बुल्लाह की तरफ से ही हमले नहीं हो रहे हैं जो हमने पीछे कुछ दिनों में हमने देखे कि ताबड़तोड़ हमले हो रहे थे अब तो कहा जा रहा है कि चौतरफा हमले झेल रहा है इजराल कहां-कहां से हमले हो रहे हैं हमारे दर्शकों को बताइए देखिए नीलू ठीका आपने पिछले 10 महीने के सबसे बड़ा अटैक जो है वो इजराइल के ऊपर इस समय जारी है और जो आप जो चौतरफा हम लो की बात कर रहे हैं अगर वो हम बताएं तो देखिए उत्तरी इजराइल पर लेबनान से हिजबुल्ला जो है वो रॉकेट से हमले कर रहा है तो आप अगर लेबन वाला बॉर्डर देखें तो वहां से जो है हिजबुल्लाह के अटैक हो रहे हैं अगर आप सेंट्रल इजराइल की बात करें तो गाजा से हमास जो है वो अपने रॉकेट्स और मिसाइल से वहां से हमले हो रहे हैं तो देखिए सेंट्रल इजराइल पर भी हमला हो रहा है अगर हम दक्षिणी इजराइल की बात करें दक्षिणी इजराइल की बात करें तो लाल सागर से हुती जो है वो उसने भी जो है रॉकेट से इजराइल पे हमले शुरू कर दिए हैं तो तीन तरफ तो यह हो गया और अगर उत्तर पूर्वी इजराइल की हम बात करें तो उत्तर पूर्वी इजराइल में सीरिया से हमले हो रहे हैं और सीरिया में जो इस्लामिक रेजिस्टेंस है ये जो है लगातार इजराइल को निशाना बना रहा है तो आप देखिए यह पहला मौका है जब इजराइल मानो चारों तरफ से घिर चुका है जो आप कह रही थी और जबरदस्त हमले हो रहे हैं और नीलू ऐसा कहा जा रहा है कि अभी देखिए गाज से हमास ने जो है व काफी सारे रॉकेट्स और ड्रोन से भी जो है वो इजराइल पे हमला किया है और इसी बीच में एक t90 मिसाइल है यह कहते हैं कि t90 मिसाइल जो है एंटी टैंक मिसाइल होती है लेकिन इसका इस्तेमाल जो है वो हमास ने किया है और इसको तेल अवीव पे फायर किया गया और इसका एक वीडियो भी बकायदा हमास ने जो है व रिलीज किया है जिसमें व यह मिजल गिरती दिख रही है उसी तरह एक बड़ी गौर करने वाली बात है कि जो पिछला हमला हिजबुल्लाह की तरफ से हुआ इजराइल पे नॉर्थ इजराइल पे बताया जा रहा है कि करीब 12 ठिकाने ऐसे थे जहां पे करीब 300 से ज्यादा रॉकेट्स जो हैं वह हिजबुल्लाह की तरफ से फायर किए गए उसमें दो एयर बेस को बहुत जबरदस्त नुकसान हुआ है इजराइल के उसमें एक एयर बेस वो एयर बेस है नीलू जहां से फाइटर प्लेंस ने उड़ान भरी थी और फुआद शुकर जो हैं हिजबुल्ला के जो कमांडर इनको इनके ऊपर जब अटैक किया गया इनके इनको जब निशाना बनाया गया इनकी हत्या की गई तो जिस एयर बेस का इस्तेमाल किया गया था उस एयर बेस को हिजबुल्ला ने निशाना बनाया है तो आप देखिए पिछले वीडियो में जो आपने कहा था कि ड्रोन का इस्तेमाल जो है व रेकी के लिए भी हो रहा है जैसा हमने पिछली बार बात की थी तो बकायदा हिज्बुल्लाह ने इजराल के कई ठिकानों की रेकी की है और जो हम देख रहे थे कि काफी समय लगा इस को एक प्लान तैयार हो रहा था बकायदा इजराइल में रेख हो रही थी कि कहां से निशाने कहां पे निशाने बनाने हैं कहां पे इजराइल की आर्मी है कहां पे उनके हथियार रखे हैं और उसको हिजबुल्ला ने जो है निशाना बनाया है और एक अभी नसरुल्लाह जो चीफ है हिजबुल्लाह के इनका एक वीडियो भी जारी किया गया पिछला जो हमला हुआ ला हिजबुल्लाह ने जो हमला किया उसके बाद और उसमें नसर अल्ला ने यह कहा है कि भाई जो फुआद शुक्र थे अच्छा इस वीडियो की खास बात यह है कि इसमें नसर के बगल में जो है वह फुआद शुक्र जो है उनके जो कमांडर थे जो मारे गए उनकी फोटो भी लगी हुई थी और नसर ने इसमें कहा कि भाई बदला तो हम देना ही था और पूरे इलाके में एक जो समीकरण है वो बनाए रखना बहुत जरूरी था ऐसा ना हो कि इजराइल जो है उसको डोमिनेट करने लगे इसलिए ये जवाब देना जरूरी था और हमने नसर अल्ला हमने जो फुआद शुकर का जो है बदला ले लिया इस तरह का वीडियो जो है सबसे बड़ी बात है इधर बदला लेने की बात हिजबुल्ला हमास इन सभी की तरफ से की जा रही है लेकिन अगर इजराल की बात की जाए तो नितिन याहू कह रहे हैं कि देखिए अगर हम पर वार किया जाएगा तो हम भी नक्शा बदल कर रख देंगे लेबनान का और कहा जा रहा है कि जो हिजबुल्लाह की तरफ से रॉकेट भी दागे गए या हमला किया गया इजराइल पर वह रिहायशी इलाकों से किया जा रहा है उनका कहना है कि रिहायशी इलाकों में अस्पताल स्कूलों के पीछे छिपकर यह सब कुछ हो रहा है हम नहीं चाहते कि वहां के लोग मारे जाए लेकिन हम भी अपने आप को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं और कहीं ना कहीं हमारी कोशिश यही है कि अगर हमें आप नुकसान पहुंचाएंगे तो हम भी आपको बख बिल्कुल इजराइल ने भी देखिए हिजबुल्ला के जो रॉकेट्स अटैक हुए उसके बाद जो है इजराइल ने भी बहुत जबरदस्त पलटवार किया है और दो जगह इस समय इजराइल का ग्राउंड ऑपरेशन पिछले 244 घंटे में हुआ है एक तो गाज में जो है वो इजराइल की फोर्सेस ने बड़ा ऑपरेशन किया है और बताया जा रहा है कि वहां पे जो हमास ने सुरंगे बनाई हुई थी उसमें शायद एक जो बंधक थे उनको छुड़ा भी लिया गया और वहां पे क जबरदस्त जो है वो बमबारी जारी है वैसे ही वेस्ट बैंक का जेनिन इलाका है यहां पे जो है इजराइल की ग्राउंड फोर्सेस जो है वो अंदर घुसी हैं और टैंक से भी हमले किए गए हैं तो अच्छा इजराइल की ग्राउंड फोर्सेस अंदर दाखिल हुई है क्योंकि अभी हमने देखा कि जब इजराइल की तरफ से मतलब पहले हिज्बुल्लाह नेने हमला किया रविवार को देर रात जिस तरह के हमले हुए फिर इजराइल ने अपनी तरफ से पूरे दमखम के साथ हमला किया है अब इजराइल की फोर्सेस यह कह रही है और सरकार यह कह रही है कि अगर हमें जरूरत पड़ी तो हम लेबनान के अंदर तक दाखिल हो जाएंगे हमारी फोर्सेस दाखिल हो जाए इस तरह की धमकी भी नितन याहू की तरफ से दी गई हां देखिए इजराइल इजराइल की रणनीति बिल्कुल साफ है पहले से ही कि अगर उन्हें इस बात की कंफर्मेशन मिल जाती है मोसाद से कि भाई उनके ऊपर एयर स्ट्राइक किसी भी तरह का स्ट्राइक होने वाला है चाहे रॉकेट से चाहे मिसाइल से तो इसके पहले की सामने वाला दुश्मन हमला करे इजराइल उसके ऊपर पहले से ही हमला कर देता है तो देखिए यह जो हिजबुल्ला ने अटैक किया उसका उसका जबरदस्त पलटवार जो है वो इजराइल की तरफ से किया गया है अब लेकिन देखना यह है कि अगले 24 घंटे में क्या या 24 से 48 घंटे में क्या जो प्रॉक्सी है ईरान की इनकी तरफ से किस तरह से जो है व बात आगे बढ़ती है अच्छा नीलू एक बड़ी गौर करने वाली बात यह भी है कि अभी जैसा हमने बताया कि चार तरफ से इजराइल घिरा हुआ है और यह चारों तो लड़ ही रहे हैं इसके अलावा एक बहुत चौकाने वाली खबर आई है और वह खबर यह है कि जो नॉर्थ कोरिया के तानाशाह हैं हम किम जोंग यह किम जोंग जो है इन्होंने यह हिज्बुल्लाह की मदद के लिए अब खुल के सामने आ गए हैं और कहा जा रहा है कि जो रॉकेट्स हिज्बुल्लाह के पास पहुंचे हैं इसमें काफी सारे रॉकेट्स और ड्रोन जो है वो नॉर्थ कोरिया सप्लाई कर रहा है ऐसी ऐसी सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि यह जो हथियारों की खेप है यह रशिया पहुंचाई गई नॉर्थ कोरिया जो है इसे रूस पहुंचा रहा है और इसका इस्तेमाल ना सिर्फ यूक्रेन के खिलाफ हो रहा है बल्कि इसका इस्तेमाल जो है वह अब इजराइल के खिलाफ भी हो रहा है और हिजबुल्लाह को यह रॉकेट्स प्रोवाइड किए जा रहे हैं अच्छा एक गौर करने वाली बात नीलू यह भी है कि आप देखें कि पिछले कुछ समय में किम जोंग की तरफ से नॉर्थ कोरिया की तरफ से मल्टीपल रॉकेट्स टेस्टिंग की गई है इसका एक वीडियो भी अभी एक दिन पहले ही सामने आया है जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि किम जोंग जो है वह सिस्टम को देख रहे हैं कि किस तरह से जो है मल्टीपल रॉकेट्स जो है वो फायर किए जा रहे हैं उसी तरह से जो है सुसाइड ड्रोन आजकल देखिए कि यह सुसाइड ड्रोन जो है वो बहुत ज्यादा इनका इस्तेमाल हो रहा है इस इस इस युद्ध में खासतौर प मिडिल ईस्ट के जो हालात इस वक्त उसमें ड्रोन की भूमिका बहुत ज्यादा है अच्छा ये भी है कि हथियार भी हमने देखा है नए-नए तरीके से अलग-अलग जगहों से हथियार अलग-अलग समय पर कभी अभी एक बताया जा रहा है कि अमेरिका ने शायद इजराल को एक कह सकते हैं प्लेन दिया है या युद्ध f5 की शायद उसके बारे में आप हमारे दर्शकों को बताइएगा यानी यहां पर हथियारों का प्रदर्शन भी जबरदस्त तरी आपके पास अगर यह हथियार है तो मेरे पास यह हथियार है इसकी होड़ भी यहां पर देखने को मिली है और एक से बढ़कर एक हथियार यहां पर डिस्प्ले किए गए जिसका आप जिक्र कर रही हैं वो f35 आई प्लेन है यह अमेरिका की तरफ से जो है वो इजराल को यह फाइटर प्लेंस दिए गए हैं और जो अभी हिजबुल्लाह पर अटैक हुआ लेबन के अंदर उसमें कहा बताया जा रहा है कि 100 से ज्यादा f35 प्लेनस का इस्तेमाल किया गया और यह प्लेनस की खास बात यह है नीलू की इसमें इनमें एयर एक वीडियो अभी इराल की तरफ ली कि जिस इस नन प हमले के दौरान एक f35 आई जो फाइटर जेट है इसकी हवा में रिफ्यूलिंग की गई मतलब हवा में इसमें जो है ऑयल फ्यूल डाला गया तो अब देखिए ये असल में ये इसकी जरूरत नहीं थी लेकिन यह जो वीडियो और वो भी कहा गया कि लेबनान के सीमा के अंदर एयर स्पेस में यह किया गया तो यह एक प्रकार का मैसेज था जो कि इजराल ने दिया कि भाई अगर आप यह सोचते हैं कि आप इजराइल प हमला करेंगे और बदले में आप बच जाएंगे तो ऐसा नहीं है तो ये एक एक मेंटल गेम भी पूरे इलाके में चल रहा है कि कौन कितने किसके पास कितने ज्यादा हथियार है कौन कितना एडवांस है तो ये एक मैसेज था एक वीडियो था जो इजराइल की तरफ से रिलीज किया गया अब देखिए इसी इसी कड़ी में जो ये ड्रोन है जो आप बता रहे हैं ये जो सुसाइड ड्रोन है अभी आपने देखा कि रूस पे भी एक इमारत जो हमला हुआ था रोस्टोव में वो ड्रोन से जो एक इमारत पे हमला किया गया इसी तरह के ड्रोन का इस्तेमाल हिजबुल्लाह भी कर रहा है हमास भी कर रहा है और बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में ये ड्रस जो है वो नॉर्थ कोरिया रूस ईरान जो है वो हिजबुल्ला और हमास को प्रोवाइड कर रहा है तो यह एक जो है इजराइल के लिए पूरे इलाके में ओवरऑल दिक्कत का सबब बने हुए हैं और दूसरी एक बड़ी चीज यह है कि यह कहा जा रहा है कि ईरान ने अपनी प्रॉक्सी जितनी है हुती हमास हिज्बुल्लाह इनको फ्री हैंड दे दिया है अच्छा यह एक खबर आई है कि भाई पिछले कुछ समय से ये था कि ऐसा कहा जा रहा था ईरान ये चाह रहा था कि थोड़ा सा आप समय ले और उसके बाद फिर हमला हो इजराइल पे लेकिन अब ऐसा बताया जा रहा है कि फुआद शुक्र की जो हत्या हुई उसके बाद से बड़ा जबरदस्त गुस्सा थान और हिज्बुल्लाह के जो लड़ाके थे उनमें तो अब जो है ईरान की तरफ से इन्हें फ्री हैंड दे दिया गया है कि भाई आप जैसा चाहे वैसा इजराइल पर हमला कर सकते हैं उसी का नतीजा था कि यह जो पिछले दो दिन पहले जो इजराइल पे एक बहुत बड़े पैमाने पर हमला जो हुआ वो देखा गया बिल्कुल तो वार पलटवार का दौर लगातार इजराइल हिजबुल्ला हुती हमास इन सबके बीच जारी है अब यह जो जो युद्ध की जो स्थिति बनी हुई है वो किस तरफ आगे बढ़ती है किस तरह से किसको कितना नुकसान पहुंचता है क्या इसमें कभी होगी या फिर वार पलटवार और वहां के लोगों का नुकसान होता रहेगा इस खबर पर लगातार हमारी नजर बनी रहेगी आप बने रहिए हमारे साथ