Aaj Hamne Ganesh Ki Sthapna Ke Liye Lakho Rupaye Uga Liye ||#minivlog #shortvideo #shortsfeed

आज तो हमने भी गणेश जी की स्थापना के लिए पैसे उगा लिए थे क्योंकि हम और हमारे गांव के सभी भाई मिलकर गणेश जी की मूर्ति लेकर आएंगे इसलिए हम एक-एक करके सभी के घर से पैसे उगाने लग जाते हैं थोड़ी देर बाद हम सारे गांव से पैसे उगा लेते हैं पैसे उगा करर हम आ जाते हैं हमारे गांव के नए मंदिर में क्योंकि हम यहीं पर गणेश जी की मूर्ति रखेंगे फिर हम सभी भाई मिलकर गणेश जी के लिए एक अच्छी सी जाकी बना देते हैं जाकी बनवाकर मैं निकल जाता हूं अपने खेत पर क्योंकि मुझे कुछ भाइयों से पता चला था कि एक दो दिन लगातार बारिश होने के कारण मेरी सोयाबीन पानी के कारण गल गई है फिर मैं सोयाबीन को देखकर लग जाता हूं अपने खेत से लाड़ी उड़ने है पानी आना और जाना सब भगवान के हाथ में है फिर मैं एक घंटे लाड़ी उड़कर निकल जाता हूं घर क्योंकि मुझे गणेश जी की मूर्ति की स्थापना भी करानी थी फिर मैं वहां आकर देखता हूं कि अभी गणेश जी की मूर्ति नहीं आई है इसलिए मैं आ जाता हूं अपनी भैसों के पास उनके ऊपर पानी डालने क्योंकि आज धूप बहुत ज्यादा हो रही थी तो आज के लिए इतना ही बोलो जय श्री राम

Share your thoughts