यूएफसी 306 के फाइट वीक में हम पहुंच गए हैं अब इस वीडियो में मैं आपको अर्ली प्रेडिक्शन दे देता हूं यानी कि यूएफसी 306 में जो मेन कार्ड होगा उसमें जीतेगा कौन शुरुआत हम मेन फाइट से करते हैं जो टाइटल फाइट होगी बैटम वेट डिवीजन के लिए उसके अंदर आप स्क्रीन पर देख पा रहे होंगे कि शोन मैली और मेराब ड वाले स्विली की फाइट होने वाली है इस फाइट के अंदर जितने कौन वाला है एक तरफ टेक्निकल स्ट्राइकर है और दूसरी तरफ रिलेंस प्रेशर डालने वाला एक रेसलर है तो ऐसे में जीत कोई भी सकता है काफी क्लोज फाइट है लेकिन अगर मुझे एज देना हो अगर मुझे अपनी गट फीलिंग की तरफ जाना हो तो मैं यहां पर चूज करूंगा सोनो मैली को क्योंकि मुझे ऐसे लगता है कि सोनो मैली तीन राउंड के अंदर ही नॉक आउट कर देंगे मेराब ड वाली शल्ली को वो कैसे करेंगे क्या क्या गेम प्लान होगा यह और एक वीडियो में मैं आपको बनाकर बता दूंगा डिटेल से लेकिन इस वीडियो में अर्ली प्रेडिक्शन में जो मेरी पहली प्रेडिक्शन है वो है यहां पर सोनो मैली चलिए को मेन इवेंट की तरफ चलते हैं को मेन इवेंट में एलेक्सा ग्रासो अपने फ्लाई वेट वमन डिवीजन के टाइटल को डिफेंड करेंगी वैलेंटीना सवचेंको के खिलाफ अब यहां पर पिछली दो फाइट को देखें इनकी तो एक फाइट में अलेक्सा ग्रासो सबमिशन से जीत गई थी लेकिन जो दूसरी फाइट थी वो हो रही थी मेक्सिको में मेक्सिको के इंडिपेंडेंस डे वाले दिन तो वहां पर ये डिसीजन तक बात गई थी और जहां तक मैंने फाइट देखी थी वैलेंटीना शच को फाइट जीत गई थी लेकिन वो फाइट ड्र कर दी गई थी तो जब ड्र हो जाती है तो चैंपियन जो पहले था उसी के पास बेल्ट रह जाती है तो अलेक्सा ग्रासो चैंपियन बनी रही लेकिन यहां पर मैं चूज करूंगा वैलेंटीना सवचेंको को तीसरी फाइट एक ऐसी फाइट है जहां पर दोनों फाइटर मेरे फेवरेट है उनकी फाइट अगर किसी और के साथ होती तो मैं उन दोनों को चूज करता लेकिन अनफॉर्चूनेटली व आपस में ही भिड़ रहे हैं ब्रायन ओर्टेगा और डिएगो लोपेज ब्रायन ओर्टेगा ने रोड्रिगेज को हराया था ठीक पिछली फाइट में और डिएगो लोपेज जो है वह भी यह लगा के चलो कि डेन ईग को हरा कर आ रहे हैं तो टॉप फाइव के अंदर डिएगो लोपेज एंट्री चाहते हैं ब्रान ओटेगा एक बहुत पुराने फाइटर हैं एक बहुत ही एक्सपीरियंस फाइटर है लेकिन डिएगो लोपेज नए नए आए हैं लेकिन अगर आप इस टाइम पर इन दोनों को देखें तो आई थिंक डिएगो लोपेज इज गोइंग टू नॉक आउट ब्रान टेगा आई एम सॉरी टू से दैट तो यहां पर मेरी प्रेडिक्शन होगी डिएगो लोपेज अब लास्ट की जो दो फाइट है उसके अंदर जो कैजुअल रिव्यू करने वाले होंगे उनको दिक्कत होगी लेकिन मैं तो यूएफसी के साथ बहुत तगड़े तरीके से जुड़ा हूं मुझे पता है कौन जीतने वाला है अगली फाइट है न डेनियल जेल हूबर और एस्टा बन राइबो विक्स के खिलाफ इनके बीच में फाइट है लाइटवेट डिवीजन में अब देखो यह दोनों जो फाइटर है ये ना तो कभी सबमिट हुए हैं और यह ना कभी नॉकआउट हुए हैं यह दोनों एक-एक फाइट हा रे हैं और दोनों डिसीजन से आ रहे हैं और दोनों ही फाइटर डेना वाइट की कट र सीरीज से आए हुए हैं दोनों ही फाइटर अप कमर है दोनों ही फाइटर आगे चलके काफी अच्छा करेंगे लेकिन इस पॉइंट ऑफ टाइम में मुझे लग रहा है कि जो एजबेस्टन राइबो विक्स है वो ज्यादा वेल वेल राउंडेड है डेनियल जेल हूबर से यहां पर अगर आप इनकी ओड देखोगे अगर हम चलिए इनकी फाइट ड देखने की कोशिश करते हैं कि फाइट ओड में कौन आगे है कौन पीछे है तो ऐसे में मुझे लग रहा है कि जो जेल हुर होंगे ना वो फेवरेट होंगे देखो यहां पर जो डेनियल जेल हूबर है वो फेवरेट है लेकिन एसटी व राइबो विक्स जो है अंडर डॉग है तो यहां पर मैं अंडरडॉग की तरफ जाना चाहूंगा क्योंकि ये दोनों न्यू कमर है मुझे ज्यादा प्रॉमिसिफाई पुल ऑफ कर पाएंगे अगली फाइट बहुत इजी है पिक करने के लिए अगली जो फाइट है वो रोनाल्डो रोड्रिगेज और ओडे ऑफ सरीन के खिलाफ जो फाइट होने वाली है वह है अब यहां पर ओडे ऑफ सरीन एक जर्नी मैन है लेकिन दूसरी तरफ रोनाल्डो रोड्रिगेज जो है वह एक अच्छे फाइटर है वो स्ट्राइकर भी है और उनका ग्राउंड गेम भी अच्छा है और यूएफसी उन्हें पुश करना चाहती है तो इसीलिए एक स्टेपिंग स्टोन दिया है उन्हें यह फाइट में तो यहां पर रोनाल्डो रोड्रिगेज मुझे जीतते हुए दिखाई दे रहे हैं तो मेरी फाइनल पिक यहां पर होगी जब जब फाइट कार्ड शुरू होगा तो रोनाल्डो रोड्रिगेज हराए ओडे बसबर्नपुर हूबर और एज बस्टन राइबो विक्स में एबन राइबो विक्स जीतेंगे ब्रायन ओर्टेगा और डिएगो लोपेज में मेरी पिक है डिएगो लोपेज अलेक्सा ग्रासो और वैलेंटीना सवचेंको की इस फाइट में वैलेंटीना सवचेंको मेरी पिक रहेगी और जो मेन इवेंट होगी टाइटल फाइट होगी वेंटम वेट के लिए उसमें मैं चूज कर रहा हूं सोनो मैली को आप मेरी इन पांच की पांच फाइट पिक से एग्री करते हो या नहीं नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताना और ये अर्ली प्रेडिक्शन की जो है वीडियो थी यहां पर इनका टेक्निकल एनालिसिस और फाइनल प्रेडिक्शन भी मैं काफी जल्दी आपको देने वाला हूं तो वीडियो को लाइक कीजिए चैनल को सब्सक्राइब कीजिए और दोस्तों तक यह वीडियो पहुंचा दीजिए टेक केयर ख्याल रखें