नॉर्थ कोरिया के तीन ऐसे फैक्ट्स जिन्हें जानकर आपके दिमाग की नसें हिल जाएंगी नंबर थ्री नॉर्थ कोरिया में जाते ही आप किसी और सदी में पहुंच जाओगे क्योंकि वहां का कैलेंडर बाकी दुनिया से बिल्कुल अलग है वहां जूछरी चलता है जिसकी शुरुआत फाउंडर ऑफ नॉर्थ कोरिया किम इल सुंग के जन्म से हुई थी यानी कि अभी वहां 2022 की जगह 111 चल रहा है नंबर टू नॉर्थ कोरिया में इंटरनेट बैन है वहां उनका खुद का एक नेटवर्क है जिस पर रील्स नहीं चलती तो फिर इन्फ्लुएंस कैसे होगी एनीवेज इनके नेटवर्क पर मैक्सिमम आर्टिकल्स ही हैं वैसे भी यहां जाते ही फोन छीन लिया जाता है नंबर वन नॉर्थ कोरिया में जो भी टूरिस्ट जाते हैं वो सिर्फ उन्हीं जगहों पर जा सकते हैं जिन्हें गवर्नमेंट ने अप्रूव किया है और वहां जाकर आप अकेले नहीं घूम सकते आपके साथ हमेशा एक गाइड या कोई एंप्लॉई रहेगा और अगर छिपकर आपने कोई और जगह देखने की कोशिश की तो यह सनकी आपको सीधा जन्नत दिखाएगा