दोस्तों क्या आप जानते हैं कि पूरी इंसानियत को एक शुगर क्यूब जितनी छोटी जगह में समाया जा सकता है हैरान रह गए ना हमारे शरीर में मौजूद हर परमाणु 99.99% खाली जगह से बना है अगर आप इन परमाणुओं के बीच की सारी खाली जगह हटा दें तो पूरा मानव शरीर बस एक छोटे से बिंदु जितना रह जाएगा अब सोचिए अगर यही प्रक्रिया सभी आठ अरब इंसानों पर लागू हो जाए तो पूरी मानव जाति को एक शुगर क्यूब में समाया जा सकता है यह विज्ञान का जादू है जो हमें दिखाता है कि हमारे आसपास की दुनिया कितनी रहस्यमय है ऐसे और रोचक विज्ञान के तथ्य जानने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करना मत भूलिए