Trending searches: boeing starliner astronauts stuck
5 जून 2024 सुनीता विलियम और विच विलमोर नासा के बोइंग स्टार लाइनर एयरक्राफ्ट में अंतरिक्ष जाते हैं 13 जून 2024 को यानी आठ दिनों में ही उन्हें धरती पर वापस लौटना था लेकिन 78 दिन हो गए हैं और वे आईएसएस इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में ही फंसे हुए हैं दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी नासा कुछ नहीं कर पा रहा है स्टार लाइनर कैप्सूल में हीलियम गैस लीक हो रहा था लेकिन बोइंग के साइंटिस्ट ने इसे हल्के में लिया जिसके कारण आज वे आईएसएस में फंसे हुए हैं सुनीता को दिखाई देना कम हो गया है उनके हड्डियों में प्रॉब्लम हो रही है और रूडी डोल्फी के अनुसार अगर उनके कैप्सूल का एंगल सही नहीं हुआ तो वे फिर से अंतरिक्ष में जा सकते हैं यह हीट शल फैल होने के कारण टेंपरेचर 1000 से 2000 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगी जिससे उन दोनों की जान जा सकती है नासा उन्हें फरवरी 2025 तक लाने की बात कर रहा है वहीं एलोन मस्क ने इसका जिम्मा उठा लिया है