नमस्कार साथियों तो आज है 4थ सितंबर 2024 बाजार में आज बहुत दिनों बाद थोड़ा सा करेक्शन देखने को मिला जहां पे निफ्टी 50 दो-तीन क्रुशल लेवल को ब्रेक करते हुए थोड़ा सा नीचे आके क्लोजिंग दिया लगभग 2518 पॉइंट पे 0.32 गिरावट के साथ जो कि पहले से एक्सपेक्टेड था और कल रात की 10:30 की वीडियो में इस बारे में हम लोग काफी चर्चा भी किए थे कि आज बाजार में थोड़ा सा करेक्शन हो सकता है थोड़ा वीक बाजार हो सकता है दोस्तों वीडियो में आगे बढ़ेंगे बट उसके पहले आप सभी को मैं एक छोटा सा रिक्वेस्ट करूंगा आज रात की जो 10:30 की वीडियो आएगा लगभग 1040 के आसपास आपको मिल जाएगी इस चैनल के ऊपर जिसमें हम पूरे दिन की लेटेस्ट अपडेट नेक्स्ट डे मार्केट प्रेडिक्शन ग्लोबल मार्केट का हालचाल एफएस डस का डेटा को कवर करते हैं उसको मिस मत करना ठीक है जैसे कि कल रात में भी आपको मैं कहा था 10:30 की वीडियो में आज देख लीजिए मार्केट में थोड़ा करेक्शन हुआ अच्छा क्यों हुआ सब कुछ हम डिटेल में बातचीत करेंगे सबसे पहले चलिए देख लेते हैं सेक्टरल वाइज कैसा स्टेटस है देखिए बैंक निफ्टी का आज एक्सपायरी था तो उम्मीद भी यही था कि आज बैंक निफ्टी भी थोड़ा सा वीक हो सकता है शुरुआत में वीक था भी जहां पे आप देख सकते हो कि बैंक निफ्टी ओपन नहीं हुआ था आपके 51500 के काफी नीचे अब क्योंकि देखिए 500 का लेवल भले ही लास्ट डे ब्रेक कर लिया था बट आज देखिए क्योंकि उसके नीचे ओपन हुआ था रेजिस्टेंस कहां पे मिल गया आपके सामने है ये देखिए 51503 पॉइंट पे है ना मतलब जो फॉर्मेशन की बात लास्ट कुछ अ दो-तीन हफ्तों से हम लोग चर्चा कर रहे थे कि उसको ब्रेक करना जरूरी है लास्ट डे ब्रेक करने के बावजूद भी आज क्योंकि वीक ओपन हुआ तो उसके नीचे क्लोजिंग हो गया ठीक है बट हां थोड़ा सा रिकवर हुआ बैंक निफ्टी के अंदर भी इवन निफ्टी 50 के अंदर भी हमने देखा शुरुआत में जहां पे ओन हुआ था वहां से एटलीस्ट काफी मतलब हद तक यहां पे रिकवरी हो चुका है अच्छा मेन जो यहां पे गिरावट को मतलब यहां पे ज्यादातर पुश किया हुआ है आईटी सेक्टर अच्छा पहले आप देख लीजिए आज एफएमसी सेक्टर में एक अच्छा रिकवरी हुआ 0.41 पर के आसपास आईटी सेक्टर में क्यों गिरावट हुआ क्योंकि कल रात में एक्चुअली यूएस मार्केट में बहुत ज्यादा गिरावट हुआ उसके पीछे भी बहुत सारे रीजन है आगे हम चर्चा करेंगे देखते जाइए तो जिसके चलते क्योंकि देखिए यूएस मार्केट में देखिए यहां पे मैं आपको ड्रॉ करके बताता हूं यूएस मार्केट में कुछ कुछ भी अच्छा बुरा होता है नेक्स्ट इंपैक्ट कहां पे होता है आईटी सेक्टर के अंदर अब देखिए कुछ भी अच्छा बुरा मतलब इकोनॉमिकल पॉइंट ऑफ व्यू से मैं बोल रहा हूं ठीक है अच्छा दूसरा चाइना के अंदर अगर कुछ अच्छा बुरा होता है इकोनॉमी के पॉइंट ऑफ व्यू से कहां पे इंपैक्ट होता है मेटल सेक्टर के ऊपर तो आप अगर शेयर मार्केट के इन्वेस्टर्स हो इन्वेस्ट करते हो ये सारे पॉइंट ना हमेशा दिमाग पे रखना ठीक है क्योंकि ये मेन हब है जैसे कि यूएस हो गया आपका आईटी के हब ठीक वैसे ही दोस्तों चाइना हो गया आपका मेटल का हब ठीक है तो जिसके चलते आप देखिए लास्ट कुछ दिनों पे हमने देखा चाइना की मार्केट भी काफी वीक था वहां पे बहुत सारे इकोनॉमिकल डाटा थोड़ा खराब थोड़ा वीक होने के कारण आप देखिए आज मिटल सेक्टर के अंदर भी गिरावट हुआ अच्छा फार्मा सेक्टर में आज कोई गिरावट नहीं हुआ फार्मा सेक्टर में रिकवरी हुआ बाकी देखिए जब इस टाइप की सिचुएशन बनता है मार्केट में गिरावट होता है ओवरऑल बात करें स्मॉल कैप मिड कैप में थोड़ा ज्यादा ही प्रेशर बनता है तो हो सकता है कि आज दोस्तों मार्केट के अकॉर्डिंग पोर्टफोलियो भी नीचे गिराव तो मतलब बहुत से रिटेल इन्वेस्टर्स के आज कमेंट आया था कि सर इतने दिनों से अ मार्केट में सिर्फ तेजी हो रहा था हमारे पोर्टफोलियो में गिरावट बट आज की डेट में सब बराबर मतलब मार्केट में भी गिरावट पोर्टफोलियो में भी गिरावट हुआ एनीवे आइए अब देख लेते हैं कि कौन-कौन सी अ रीजन के लिए एक्चुअली बाजार में आज करेक्शन देखने को मिला तो सबसे पहला रीजन देखिए घूम फिर के वही है यूएस मार्केट की बहुत सारे जो इकोनॉमी का डाटा वो काफी स्लो डाउन हुआ है जैसे कि कौन सा डाटा यहां पे आप देख सकते हो पीएमआई डाटा मैं आपको थोड़ा पढ़ के सुनाता हूं ये देखिए कंसर्न ओवर द पोटेंशियल यूएस इकोनॉमिक स्लो डाउन हैव लीड टू डिक्लाइन इन द इंडियन स्टॉक मार्केट डेटा फ्रॉम द इंस्टिट्यूट ऑफ सप्लाई मैनेजमेंट आईएसएम रिवील दैट यूएस मैन्युफैक्चरिंग रिमाइंड मतलब पीएमआई डाटा अगस्त के महीने पे मैं आपको दिखाता हूं कितना हुआ ये देखिए ये देखिए 47.2 जो कि इसके पहले जुलाई में कितना था 46.8 भले ही देखिए जुलाई और अगस्ट मंथ ऑन मंथ बेसिस पे थोड़ा सा इंक्रीज हुआ बट ईयर ऑन ईयर बेसिस पे यहां पे बात जी थोड़ है ईयर ऑन ईयर बेसिस पे उसमें दोस्तों एक्चुअली डिक्लाइन हुआ और माना ये जाता है कि देखिए अ पीएमआई रीडिंग बिलो 50 इंडिकेट कंट्रक्शन कंट्रक्शन मतलब सिकर ना इकोनॉमी सिक्युर जाना मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को और येही देखिए लगभग यूएस इकोनॉमी के 10.3 पर को कैरी करता है ओवरऑल बात कर आप पूछेंगे भारत भारत का भी 50 के ऊपर है तो यहां पे दिक्कत होने वाली बात नहीं है अच्छा नेक्स्ट देखिए दूसरा जो रीजन मेंशन किया शार फॉल इन ग्लोबल मार्केट हां उसके बारे में भी हम चर्चा करेंगे अब देखिए यूएस में कुछ भी होता ही है तो आपको भी अच्छे से मालूम होगा कि नेक्स्ट डे पूरा का पूरा ओवरऑल जो वर्ल्ड इंडेक्स है चाहे चाइना की मार्केट हो रशिया की मार्केट हो यूके की मार्केट हो जर्मनी की मार्केट हो या इंडिया की मार्केट हो कहीं प भी मार्केट हो वहां पे गिरावट होता है ठीक है और खास कर के यूएस की जो एलाइंस है ना उसके बाजार में तो सबसे ज्यादा गिरावट यूएस के एलाइंस कौन है साउथ कोरिया जापान है ना उस बाजार में बहुत ज्यादा गिरावट होता है अच्छा तीसरे पोजीशन में मेंशन किया अपकमिंग यूएस इकोनॉमी डाटा खैर यह तो प देखिए पीएमआई डाटा तो आउट हो चुका है आगे दोस्तों और भी बहुत सारे यूएस की इकोनॉमिकल डेटा आउट होगा मोस्ट इंपॉर्टेंट अनइंप्लॉयमेंट रेट जिसके चलते अगस्ट की फर्स्ट वीक में क्रैश हुआ था याद हो रहा आपको कुछ और आगे देखिए ये सारे जो डाटा के ऊपर बेस करके यूएस की सेंट्रल बैंक डिसाइड करेगा कि अल्टीमेटली रेट कट होगा या करना जरूरी नहीं है अब देखिए बहुत सारे जस्ट का मानना है कि सितंबर की देखिए 17 और 18 को जो एफएमसी की मीटिंग होगा उसमें 25 बीपीएस के आसपास रेट कट किया जा सकता है पॉसिबिलिटी है ठीक है बहुत सारे इन्वेस्टर्स का मानना ये भी है कि 50 बीपीएस तक भी कर सकता है बट हां ये सब कुछ डिपेंड करेगा यूएस की जो अपकमिंग इकोनॉमिकल डाटा के ऊपर क्लियर हो चुका है तो जिस वज से लोग भी थोड़ा सा बोल सकते हो कि कंसर्न है यहां पे ठीक है अच्छा चौथा पॉइंट मेंशन किया स्लग इज चाइनीज इकोन जो अभी मैं आपको बोल रहा था यहां पे चाइना के अभी बहुत सारे इकोनॉमिकल डाटा काफी वीक होने के कारण काफी राब होने के कारण एक्चुअली मेटल सेक्टर में डायरेक्टली इंपैक्ट देखने को आप देख लीजिए मेटल सेक्टर की शेयर में अगर कुछ भी अच्छा हो रहा है मतलब कंपनी वाइज मैं बात करूं फिर भी देखिए गिरावट हो रहा है इसके पीछे बेसिकली रीजन यही है ठीक है तो होप फुली दोस्तों क्लियर हो चुका है आइए आप देख लेते हैं आज एशियन पैसिफिक बाजार में क्या चल रहा था अब देखिए जो आपको मैं कुछ टाइम पहले बोल रहा था यूएस के अंदर अगर गिरावट होता है ना सबसे ज्यादा गिरावट एक्चुअली यूएस की एलायंस मतलब जो अ पार्टनर है उसमें देखने को मिलता है जैसे कि जापान की मार्केट आपको तो याद होगा अच्छे से कि यूएस की सबसे बड़ा एलाई जापान साउथ कोरिया अगर हम बात करें आपके एशिया के अंदर तो यहां पे आप देख सकते हैं आज की डेट पे 34 पर करके गिरावट हुआ ठीक है अच्छा सेम आप देख लीजिए आज चाइना की मार्केट भी थोड़ा बहुत गिरावट हुआ भारत की तरह बहुत ज्यादा नहीं ठीक है अ हांगकांग की मार्केट में भी वही थोड़ा-थोड़ा गिरावट हुआ साउथ कोरियन देखिए अभी मैं आपको जो बोल रहा था जो यूएस की सबसे बड़ा एलाइज है उसमें सबसे गिरावट होगा ये देखिए कितना कितना गिरावट हुआ 3.5 पर की गिरावट है ना जापान के अंदर साउथ कोरियन कॉस्पी वगैरह उसके अंदर भारतीय बाजार आज थोड़ा बहुत करेक्शन के साथ क्लोजिंग दिया ये देखिए ताइवान ये भी बहुत बड़ा एलाई है यूएस का ताइवान के अंदर भी 4.5 पर की गिरावट हो चुका है ऑस्ट्रेलिया मार्केट भी आप देखिए ढ़ से 2 पर के आसपास गिरावट ये ये कचरा आज बढ़ गया ये कचरा आज बढ़ गया आधा आधा परस ऊपर आके क्लोजिंग दिया न्यूजीलैंड की मार्केट भी थोड़ा पॉजिटिव में क्लोजिंग दिया मलेशियन मार्केट में हल्का-फुल्का कमजोरी सिंगापुरियन मार्केट में भी 1 पर के आसपास गिरावट थाईलैंड के अंदर तेजी आ जा फ्लैट क्लोजिंग हुआ बहुत बड़ा तेजी नहीं बेदना मांगला चलो ठीक है ओरल बात करें आज एशियन पैसिफिक की जो मेन मेन जो मार्केट है जैसे कि चाइना हो गया जापान हो गया साउथ कोरिया हो गया भारत हो गया या इसमें थोड़ा बहुत करेक्शन देखने को मिला अच्छा नेक्स्ट न्यूज़ पे जाने से पहले एक और न्यूज़ आप देख लीजिए लास्ट डे हमने देखा था पीएम मोदी ब्रुनेई पे था और आज दोस्तों ब्रुनेई की सफर कंप्लीट करने के बाद अभी मोदी जी पहुंच चुका है आपके सिंगापुर में सिंगापुर में यहां पे बहुत सारे अ जो स्ट्रेटेजिक डील साइन कर सकता है और जिसके ऊपर अपडेट में आपको अगर देखिए आ गया बीच में तो मैं आपको आज रात में कवर कर दूंगा ठीक है 10:30 वाली वीडियो में तैयार रहना अच्छा कल रात में एक्चुअली काफी गिरावट हुआ था डॉ जोनस में बात करें जब मैं आपको मैं रात की 10:30 का वीडियो वीडियो रिकॉर्ड करा तब आई थिंक कि अ हां यहां पे था 1 बजे के आसपास था ठीक है उसके बाद भी हमने देखे काफी नीचे आके क्लोजिंग दिया इवन डेक की बात करें 3 पर ज्यादा क्रैश किया 3 पर लास्ट नाइट को ठीक है अच्छा इवन आज सुबह-सुबह भी हमने देखा ड जोनस की फ्यूचर नेगेटिव में ये देखिए डॉ जोनस की फ्यूचर सुबह में यहां पे चल रहा था ठीक है जब भारतीय बाजार ओपन हुआ था अभी थोड़ा-थोड़ा रिकवर चल रहा है फिर भी आप देख सकते हो 0.15 पर नीचे ही है अच्छा डेक की मार्केट की बात करें 1 मिनट रुक जाइए रिफ्रेश करके दिखाता हूं ये देखिए डेक की मार्केट अभी 0 69 पर नेगेटिव में चल रहा है और बीच में तो यहां पे लगभग 0.8 समथिंग पहुंच गया था अभी देखिए यूएस में टाइम हुआ है 636 सुबह की ठीक है मतलब लगभग वही दो-तीन घंटा तीन घंटा बाद यूएस की बाजार ओपन होगा ठीक है तो ये सारे जानकारी मैं आपको कहां पे दूंगा आज रात की 10:30 के वीडियो में देखना मत भूलना बिकॉज़ कल निफ्टी फि की एक्सपायरी भी है भूलना नहीं चाहिए ठीक है और एक्सपायरी के दिन मार्केट थोड़ा सा हाईली वोलेटाइल रहता है ठीक है ओके तो दोस्तों जितने भी देखिए इंपोर्टेंट अपडेट था शेयर कर लिया अब चलिए थोड़ा सा इंडिविजुअल कुछ अ शेयर्स के बारे में चर्चा करेंगे बट उसके पहले अगर आपको वीडियो अभी तक अच्छा लगा प्लीज दोस्तों वीडियो को लाइक करके जरूर इनकरेज करना जैसे कि कर फोस की बात करें जो टॉप कंपनीज है वहां पे गिरावट हुआ बाकी देखिए टा मोटर्स ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी थोड़ा-थोड़ा कमजोरी था आईटी सेक्टर से कम बाकी देखिए डिफेंस सेक्टर की बहुत सारी शेयर अच्छा कल हमने देखा था कि भारतीय डिफेंस मिनिस्ट्री इंडियन डिफेंस मिनिस्ट्री की तरफ से 1 प 45 लाख करोड़ की जो डिफेंस की अ जो प्रोडक्ट है एक्विजिशन का अप्रूवल मिल गया उसके बाद हमने देखा डिफेंस सेक्टर एक्चुअली आज बंपा तेजी होना चाहिए था बट मार्केट की सेंटीमेंट क्योंकि वीक था जिसके चलते आप समझ सकते हो कि उतना ज्यादा बर नहीं पाया चल नहीं पाया बहुत लोगों को लग रहा है कि सर आज तो डिफेंस चलना चाहिए था तो चल इसीलिए नहीं पाया क्योंकि मार्केट का वीकनेस भी अदर वाइज आप देख सकते हो एचएल के शेयर शुरू में भी काफी पहुंच ग थे ऊपर इवन बेल भी आप देख सकते हो थोड़ा बहुत पॉजिटिव में क्लोजिंग दिया और दूसरी ओर में अगर हम बात करें देखिए मजगामा रोहित शर्मा जैसे भारतीय कप्तान मतलब एक बार फॉर्म में आ गया ना तो सामने कोई भी बोलर आ जाए उसको तो बढ़िया से पेल देगा यहां पे मजगांव डक वैसे ही है एक बार यह अगर फॉर्म में आ गया ना चाहे मार्केट बुलिश हो बेयरिश हो डज नॉट मैटर भाई यह तो चलेगा ही और ये आगे बढ़ेगा आज बहुत सारे लेवल ब्रेक भी किया इन मजगांव डॉक के साथ-साथ कोचिन शेपर आप देख सकते हो गार्डन रिच शिप बिल्डर भी काफी हद तक रिकवर दिया अच्छा नेक्स्ट अगर हम बात करें आज पावर सेक्टर थोड़ा वीक था आरसी पीएफसी रेड वगैरह वीक था रेलवे सेक्टर में भी हल्का-फुल्का कमजोरी था फिर भी बहुत बड़ा नहीं आईएसी में थोड़ा सा लेवल ब्रेक हुआ आरवीएनएल में भी थोड़ा सा नीचे आके क्लोजिंग दिया इरकॉन थोड़ा पॉजिटिव में क्लोज अच्छा उसके बाद आज पेंट सेक्टर में एक अच्छा मूवमेंट था अब आपके दिमाग में आएगा सर पेंट सेक्टर में कल रात में अगर आपने देखा याद होगा क्या कहा था ऑयल के साथ पेन का डरेक्ट सॉरी क्रॉस कनेक्शन है ऑयल प्राइस जैसे गिरेगा तो इसका जो एक्सपेंसेस है वो कम हो जाएगा मार्जिन बढ़ जाएगा पेन सेक्टर में क्या होगा तेजी जिस पैसा एशियन पेंस कंसान एरोलैक इंडिको पें ये सारे शेयर बंप पर भागा ठीक है तो इस तरह से हमेशा मार्केट को समझने की जरूरत है जो अक्सर मैं आपको कहता हूं कि देखिए अंदा दून फॉलो मत कीजिए लॉजिक को सम समझिए डाटा के ऊपर बेस करके फैक्ट को समझिए तो देखना मार्केट भी आपके लिए आसान हो जाएगा ओके लास्टली वीवीएल के अंदर आज थोड़ा बहुत रिकवरी हुआ ठीक है बाकी दोस्तों अपडेट आगे भी बहुत सारे वीडियो में आपको मैं देता जाऊंगा और कोई टॉपिक के बारे में कोई शेयर्स के बारे में स्पेशली अगर आपको जानना है पूछना है मेरे से प्लीज कमेंट करके बताइए फिलहाल मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो पे टेक केयर बाय बाय जय हिंद