UFC 306 Noche UFC - Explained in Hindi @ufchotboxhindi #ufc306

आज की इस वीडियो में मैं आपको बताऊंगा व्हाट इज स्फीयर स्फीयर क्या है आपने डेना वाइट के मुंह से और हर फाइट फैन के मुंह से यह बहुत सुना है कि यार यह एक अलग कार्ड होने वाला है ऐसा आज तक यूएफसी के हिस्ट्री में नहीं हुआ जो कि अब यूएफसी 306 में होने वाला है तो यार आखिरकार यह किस बला का नाम है स्फीयर क्या स्फीयर के अंदर जो एक्सपीरियंस होगा यूएफसी को देखने का क्या वो बिल्कुल चेंज हो जाएगा आज की इस वीडियो में मैं आपको बताने वाला हूं और जिसको नहीं पता होगा ना स् फियर का वो इस वीडियो को देखने के बाद बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो जाएगा और वो वेट करेगा कि यार जल्दी से यसी 306 आ जाए लेकिन उससे पहले चैनल को सब्सक्राइब करना और पसंद आए वीडियो तो लाइक जरूर करना है मेरे भाइयों चलिए आज तक जब भी आप यूएफसी के इवेंट को देखते हैं तो बड़े ध्यान से अपनी स्क्रीन पे देखिए पीछे मेरे आपको दिख रहा होगा कि यूएफसी का जो स्टेडियम है वो कैसा दिखाई देता है आप बड़े ध्यान से देखिए कि बीच में रिंग बना हुआ है और उसके चारों तरफ जो है लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है है ना तो ये एक ट्रेडिशनल स्टेडियम है जो यूएफसी अपने फाइट्स के लिए यूज करती है तो यहां पर आप देखिए यह स्टेडियम आपको दिखाई दे रहा है इवेंट हमेशा ऐसे ही स्टेडियम के अंदर होते हैं आपने यह यूएफसी की फाइट के दौरान भी देखा होगा और यह ऑक्टा गन जहां पर आप देख रहे हो ऐसे स्टेडियम में ही बनते हैं लेकिन अब यह तरीका पुराना हो चुका चुका है अब यूएफसी एक नए स्टेडियम में पहली बार इवेंट करने जा रही है जिसका नाम है स्फीयर आप अपने पीछे देखिए यह गोला आपको दिखाई दे रहा होगा यह जो गोला है यह एक स्टेडियम है इसके अंदर लाइव इवेंट होते हैं अब इसके अंदर यूएफसी की फाइट कैसे होंगी और यह एक नया एक्सपीरियंस कैसे होगा मैं आपको बताऊंगा लेकिन इस स्फीयर की सबसे बड़ी पहचान यह है कि बाहर से यह पूरा जो है स्क्रीन से बना हुआ है आप देख रहे होंगे यह पूरा जो गोला है यह स्क्रीन का बना हुआ है ये एक स्क्रीन है पूरी की पूरी लेकिन जो कमाल होगा वो होगा इसके अंदर इसके अंदर से यह कैसा है एक बार वो देखने की हम कोशिश करते हैं लेकिन अभी यहां पर इस गोले के साइड में देख लीजिए यह जो पार्किंग लॉट है इसको ध्यान रखना क्योंकि इसके मदद से ही मैं आपको इसका पूरा नक्शा समझाने की कोशिश करूंगा तो एक बार इस स्फीयर की स्ट्रक्चर को देख लेते हैं कि ये बना कैसे है लेकिन इसके अंदर क्या है इसके अंदर देखिए इसके अंदर आप यह पॉइंट याद रखना ये जो टू लिखा हुआ है यहां पर तो हो गया पार्किंग लॉट जहां पर जोय दो नंबर लिखा हुआ है यहां पर तो हो गया पार्किंग लॉट यहां पर जो नंबर पांच लिखा हुआ है यहां से एंट्री वगैरह होती है इसमें यहां से क्या होती है एंट्री होती है और ये मल्टी स्टोरी है एक मंजिल दो मंजिल तीन मंजिल इस तरीके से है इसके अंदर अब ऑडिटोरियम में यहां पर आप देखो वन थ्री और फोर इसके बीच में जो बैठने का जो जगह है ना वह इतनी ही है बस यानी कि इस पूरे स्फीयर के अंदर यह इतना सा ही बैठने का है ठीक है यह चार नंबर जहां पर आप देख रहे होंगे यहां पर लोगों के बैठने की जगह है ऐसे बिल्कुल ऐसे कर्व में ऐसे और सामने तीन और एक आप देख रहे हो ना ऐसे ऐसे स्क्रीन लगी हुई है यानी इस गोले के अंदर एक आधा कटा हुआ गोला है जिसके अंदर बैठने की व्यवस्था है और ऊपर तक स्क्रीन है पूरी इसका एक्सपीरियंस बिल्कुल अलग होता है इसका एक्सपीरियंस कैसा होता है एक बार देखिए इसका एक्सपीरियंस आपको ऐसा दिखाई देगा देखिए यहां पर आप लोगों को बैठा हुआ देख रहे हैं और यह नीचे जो यह रेक्टेंगल बना हुआ है वहां पर ही जो है ऑक्टा गन बनाया जाएगा और उसके पीछे दे और ऊपर देखिए लोग सामने क्या दिखाई दे रहा है एक रेगिस्तान दिखाई दे रहा है क्या रेगिस्तान है वहां पर बिल्कुल भी नहीं है लेकिन ऐसा लग रहा है कि यार रेगिस्तान के बीचोंबीच यह स्टेडियम बना दिया गया है और हमारे सामने रेगिस्तान है एक और देखिए यह देखो क्या लग रहा है यहां पर बिल्कुल रियलिस्टिक लग रहा होगा ना यहां पर देखिए ऐसा लग रहा है कि य स्टेडियम का एक पूरा स्टैंड है और उसके पीछे जो यह पूरा ऐसे गोलाई में स्क्रीन लगा रखी है पूरी उसका कमाल देखिए आप क्या लग रहा है ऐसा लग रहा है कि पीछे जो है एक हम बहुत ऐसी जगह पर आ गए हैं जहां पर अभी शाम जो है सूरज निकलने वाला है और क्या कोई यह कह सकता है कि एक स्टेडियम है बिल्कुल नहीं कह सकता तो अब यूएफसी क्या करेगी जहां पर ये आप नीचे रेक्टेंगल देख रहे हो यहां पर तो लगा लेगी ऑक्टा गन और यह जो पीछे जो स्क्रीन है इसके ऊपर यूएफसी की मूवीज चलेंगी यानी पहले क्या होता था पहले आप ये स्क्रीन पर देखिए पहले यह होता था कि लोग सिर्फ बीच में ऑक्टग को देखते थे चारों तरफ बैठे रहते थे लेकिन अब क्या होगा अब ऐसा नहीं होगा अब यह होगा कि चारों तरफ जो है नहीं बैठाए उनको एक तरफ ऐसे वो बैठे रहेंगे स्फीयर के अंदर और ऊपर से लेकर नीचे तक स्क्रीन होगी और उसके सामने यह नीचे छोटा सा क्या होगा जो एरिया बना रखा है वहां पर ऑक्टा गन लगा दिया जाएगा तो अब फाइट फैंस को एक नया ही एक्सपीरियंस मिलने वाला है यहां पर एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है इस नए एक्सपीरियंस में क्या होगा कि जैसे ही यूएफसी की फाइट्स होंगी उसके बीच में यूएफसी ने अपनी मूवीज डायरेक्ट करवा रखी हैं बहुत पैसा लगा रखा है तो फाइट के बीच में लोग जो जायंट स्क्रीन है पूरी की पूरी उसके पीछे अलग-अलग मूवीज देखेंगे और वो रिलेटेड होंगी यूएफसी से तो डेना वाइट ने बहुत पैसा खर्च कर रखा है इस चीज के ऊपर आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ है कि ऐसी जगह पर यूएफसी का कोई इवेंट रखा गया हो पहली बार ही इस स्फीयर के अंदर जो है इवेंट रखा जा रहा है तो व्यूइंग एक्सपीरियंस जो होगा यानी कि जो लाइव वहां पर देख रहे होंगे उनका एक्सपीरियंस एक अलग ही लेवल का होने वाला है ऐसा भी हो सकता है कि पीछे रेगिस्तान दिखाई दे रहा है और वहां पर शोन मैली और मेराब ड वाले स्विली फाइट कर रहे हैं और आप यकीन मानकर चलिए वहां पर साउंड सिस्टम ऐसा है वहां पर जो कंडीशन ऐसी बनाई गई है कि बिल्कुल रियल लगता है कोई यह नहीं बता सकेगा कि मेरे सामने टीवी रखा हुआ है उसकी स्क्रीन के ऊपर हमें चीजें दिख रही है बिल्कुल नहीं फाइटर के लिए नीचे ऑक्टग बना दिया जाएगा एक तरफ सारे ऐसे ऊपर ऊपर बैठ जाएंगे और उन ऑक्टग के पीछे बड़ी जाइंट स्क्रीन पर फिल्म चलेगी जो यूएफसी ने पैसे लगाकर बहुत ज्यादा बनवाई हुई है लाइव देखने वालों को तो बहुत मजा आएगा अब देखना यह होगा कि जो हम घर पर बैठकर देखेंगे यूएफसी 306 का इवेंट उसमें कितना मजा आएगा यह जो गोला बना रखा है ना स्फीयर यह खोखला नहीं है इसके अंदर भी जो है जगह है वहां जाकर एक पूरा ऑडिटोरियम इन्होंने क्रिएट कर रखा है जहां पर लोग आराम से बैठकर एक तरीके से वर्ल्ड की सबसे बड़ी जो स्क्रीन है उसका आनंद ले सके साउंड सिस्टम बहुत तगड़ा है यहां पर और यह दुनिया की सबसे ज्यादा स्क्रीन यहां पर लगाकर ये बनाया गया है तो एक अलग ही व्यूइंग एक्सपीरियंस होगा मैं खुद वेट कर रहा हूं कि यूएफसी 36 जब लाइव आए तो हम खुद देखें कि यार यह जो स्फीयर है इसके अंदर कैसा मजा आता है कैसा नहीं इसीलिए तो यूएफसी 306 के जो टिकट के प्राइस हैं वो ज्यादा हो गए हैं क्योंकि ऐसा कभी तो हुआ नहीं है तो पहली बार इतना बड़ा इवेंट होने वाला है इतनी खास जगह पर होने वाला है अब देखना यह होगा कि कितनी मस्त-मस्त सीनरी पीछे दिखाई देंगी कितने मस्त मस्त जो पीछे जो है फिल्में चलाएंगे यूएफसी वाले देखेंगे यार मजा आएगा तो यह जो स्फीयर है यह एक बहुत ही तगड़ी जगह है और यहां पर यूएफसी का जो इवेंट होगा मजा आएगा आपको भी वीडियो देखकर अच्छा लगा होगा और एक नया एक्सपीरियंस आपको मिलने वाला है यूएफसी में तो आप लोग एक्साइटेड हैं या नहीं नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइएगा और इस वीडियो को फैला दीजिएगा उन सभी लोगों के पास जो हिंदी में उर्दू में यसी देखना पसंद करते हैं टेक केयर ख्याल रखें जय हिंद जय भारत

Share your thoughts

Related Transcripts

UFC 306 Predictions O'Malley vs Dvalishvili Full Card Betting Breakdown thumbnail
UFC 306 Predictions O'Malley vs Dvalishvili Full Card Betting Breakdown

Category: Sports

Ufc 306 the sphere om ali versus deash takes place this weekend and i'm going to go through the entire card starting with the early prelims ending with the main event giving my prediction and breakdown for every single fight on the card and oh my god what a monumental once- in a-lifetime card this is... Read more

Conor McGregor Ireland President Election! #ufchotboxhindi #conormcgregor #shorts thumbnail
Conor McGregor Ireland President Election! #ufchotboxhindi #conormcgregor #shorts

Category: People & Blogs

आयरलैंड के अंदर इलेक्शन होने वाला है प्रेसिडेंट का अब आप सोचेंगे कि यार आयरलैंड के अंदर प्रेसिडेंट के इलेक्शन में कॉनर मैकग्रेगर का क्या काम क्या वो इलेक्शन में दारू सप्लाई तो नहीं कर रहा है यही दिमाग चला था ना नहीं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आयरलैंड के अंदर जो प्रेसिडेंट का इलेक्शन हो रहा है उसमें कोनर मैकग्रेगर खुद प्रेसिडेंट बनने के लिए इलेक्शन में खड़े हो गए हैं अब आप मुझे बताओ आप अगर आयरलैंड के अंदर रहते तो क्या कोनर मैकग्रेगर को वोट देते और मुझे यह... Read more

UFC 306 Countdown: Sean O'Malley vs Merab Dvalishvili - Full Episode thumbnail
UFC 306 Countdown: Sean O'Malley vs Merab Dvalishvili - Full Episode

Category: Sports

Highly anticipated ufc no card september 14th at the sphere in las vegas the main event the bantamweight title fight shauni versus morab sha ali is returning to make his second title defense against the very tough morra crazy yeah we're at my old house where i grew up i think we moved in parents built... Read more

UFC 306: Alexa Grasso vs Valentina Shevchenko PREDICTION thumbnail
UFC 306: Alexa Grasso vs Valentina Shevchenko PREDICTION

Category: Sports

In the women's flyweight division for the women's flyweight division title your co-main event at ufc 306 you got champion alexa grasso taking on valentina chevchenko the former champ this is the trilogy and grasso has won each of the last two fights we'll get into that in a moment now grasso 16 and... Read more

Demetrious Johnson Retires…. thumbnail
Demetrious Johnson Retires….

Category: Sports

Demetrius johnson mighty mouse has officially retired from mma mix martial arts crazy didn't expect this i honestly didn't expect this but at the same time i feel like we all kind of did because you know he has been talking about it for like a year now he's been out he's been out mma for a while maybe... Read more

UFC 306 Noche: Sean O'Malley vs Merab Dvalishvili | Full Card | Bets | Breakdowns | Predictions thumbnail
UFC 306 Noche: Sean O'Malley vs Merab Dvalishvili | Full Card | Bets | Breakdowns | Predictions

Category: Sports

Intro thanks for listening as always and this episode is brought to you by mybookie.ag they are killing it for the nfl season this year my bookie is giving away hundreds of thousands of dollars in their super survivor series contests every week check them out mybookie.com use promo code santino and... Read more

Knuckle Up Podcast 001: UFC 306 thumbnail
Knuckle Up Podcast 001: UFC 306

Category: Sports

All right guys we're back mma weekly we're going to do a weekly fight breakdown for you fans um this is a newer show i got my good friend pj over in the house what's up guys very excited to be part of this this new podcast we're breaking down the fights doing all that with mma weekly uh they approached... Read more

Sean O’Malley’s Return to Montana | ESPN MMA thumbnail
Sean O’Malley’s Return to Montana | ESPN MMA

Category: Sports

First 19 years of my life for obviously in helen montana has a whole lifetime ago i was a super insecure high school kid so to be able to learn how to fight and be good at fighting and have like respect from other people you know i was knocking people out when i was 16 years old i was knocking out grown... Read more