हेलो वेलकम टू माय चैनल आज का केस इसी साल फरवरी के महीने में स्विट्जरलैंड में पेश आया यह एक इंटरनेशनल मॉडल और मिस स्विटजरलैंड 2007 की फाइनलिस्ट रह चुकी क्रिस्टीना जॉक्सी मोविक नाम की 38 साल की औरत की कहानी है जिसे गला दबाकर मारने के बाद उसके जिस्म को डिसमेंबर यानी टुकड़े करने के बाद कुछ हिस्सों को हैंड ब्लेंडर से प्यूरी करने के बाद तेजाब में डाल दिया जाता है ताकि उससे मुकम्मल तौर पर छुटकारा पा लिया जाए और कोई सबूत बाकी ना रहे क्रिस्टीना एक बेहद खूबसूरत औरत थी मॉडलिंग करने के साथ-साथ वह नई उभरती मॉडल्स को कोचिंग भी देती थी उसकी कोचिंग एजेंसी का नाम कैट वॉक्स कोचिंग था वहां मॉडल्स को पोजिंग बॉडी लैंग्वेज और ग्रूमिंग की क्लासेस दी जाती थी क्रिस्टीना का काम अच्छा चल रहा था और उसी दौरान उसकी थॉमस नाम के एक शख्स से मुलाकात होती है दोनों एक दूसरे को पसंद करने लग जाते हैं और 2017 में शादी कर लेते हैं इनकी दो खूबसूरत बेटियां होती हैं इनकी रिहाइश बासिल के करीब थी अब होता कुछ यूं है कि पुलिस को किसी थर्ड पार्टी से क्रिस्टीना के मर्डर की खबर मिलती है पुलिस जब क्रिस्टीना के घर जाती है तो वह क्रिस्टीना की लाश को देखकर जो कई हिस्सों टुकड़ों में थी खौफ जदा हो जाती है अब क्रिस्टीना के 41 साला हस्बैंड को गिरफ्तार कर लिया जाता है क्राइम सीन से क्रिस्टीना के बॉडी के मुख्तलिफ हिस्सों को कलेक्ट किया जाता है एक्सपर्ट का कहना है कि उसे गला दबाकर मारा गया और फिर उसकी बॉडी को जक्सा नाइव्स और गार्डन चेयर वगैरह का इस्तेमाल करके डिसमेंबर किया गया उसका पेट काटकर उसके ऑर्गन्स को इंडस्ट्रियल ब्लेंडर में ब्लेंड किया और उन्हें प्यूरी बनाकर केमिकल सॉल्यूशन में डाल दिया गया ऑटोप्सी के मुताबिक थॉमस ने जिस वेयाना अंदाज में यह सब किया डॉक्टर्स ने इससे पहले इतना भयानक मंजर कभी नहीं देखा था उसकी स्किन को जिस्म के कई हिस्सों से अलग किया गया था मसल्स को मुख्तलिफ जगहों से काटा गया था कुछ मसल्स बोन से अटैच थे हिप जॉइंट पूरा अलग था बॉडी से अपर लेफ्ट आर्म और राइट लोअर लेग अलग था उसका पेट पेल्विक तक काटा गया था यह दरिंदगी करते वक्त पुलिस के मुताबिक वह इस भयानक कत्ल की वजह यह थी कि क्रिस्टीना थॉमस को छोड़ने का प्लान कर रही थी क्योंकि उसका बिहेवियर बहुत अग्रेसिव था और वह पहले भी क्रिस्टीना के साथ वायलेंटली बिहेव करता रहता था उसके बिहेवियर से तंग आकर क्रिस्टीना अब उसे छोड़ना चाहती थी थॉमस को जब क्रिस्टीना के अलग होने के फैसले का पता चला तो उसने उसे गला दबाकर मारा और सबूत मिटाने के लिए इस हद तक चला गया थॉमस की एक्स पार्टनर्स के मुताबिक व बहुत वायलेंट और अग्रेसिव इंसान था एक पार्टनर ने बताया कि एक बार गुस्से में आकर उसने उसके पांव पर गाड़ी चला दी उसके पा को टायर रौते हुए चले गए और कई बार उसे चलती गाड़ी में से बाहर फेंकने की धमकियां वगैरह दी उस लड़की के मुताबिक थॉमस का अपने गुस्से पर कोई कंट्रोल नहीं था वह किसी भी हद तक जा सकता है क्रिस्टीना के फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के मुताबिक वह पब्लिकली क्रिस्टीना से मिसबिहेव करता था पुलिस इन्वेस्टिगेशन के दौरान पहले थॉमस पुलिस को बताता है कि जब वह घर आया तो क्रिस्टीना को किसी ने मर्डर किया हुआ था वह इतना घबरा गया कि उसे समझ नहीं आया क्या करें और इसी घबराहट में उसने यह सब किया बाद में बयान बदलते हुए कहा कि उस दिन क्रिस्टीना और उसके दरमियान बहस हो रही थी आपक होकर क्रिस्टीना किचन नाइफ से उस पर हमला करने लगी सेल्फ डिफेंस में उसके हाथों क्रिस्टीना का मर्डर हो गया बाकी सब उसने पैनिक होकर किया मगर सारे एविडेंस थॉमस के खिलाफ थे बाजल कोर्ट के मुताबिक थॉमस में हाई लेवल ऑफ क्रिमिनल एनर्जी और उसकी पर्सनालिटी साइको पैथोलॉजिकल है उसे देखकर लगता है कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं यह एक ऐसा इंसान है जिसके लिए इंसान की जिंदगी की कोई वैल्यू नहीं थॉमस अभी जेल में है उसके केस पर फैसला आना बाकी है मजीद इस केस में जो भी अपडेट्स आएंगी हम आपको आगाह करेंगे थैंक यू सो मच फॉर वाचिंग फ्रेंड्स हमारी वीडियो को लाइक शेयर सब्सक्राइब करना मत भूलिए